Wednesday, March 11, 2015

jb kali rat hogi

जब वो काली रात होगी,
फिर न कभी परबात होगी।
देख कर दुःख गम अंधेरा,
आँखों से बरसात होगी,
अफ़सोस उस घर जा के भी,
सजन से न मुलाकात होगी।
सवालों क्या जवाब देंगे,
सनम से जब बात होगी।
बेशक जब पी से मिलन हो,
रैना"ईद की वो शुभरात होगी।  रैना"

No comments:

Post a Comment