Thursday, March 19, 2015

pura krde arman mera

कम करदे माँ बीच की दूरी,
जानो समझो मेरी मजबूरी,
माँ पूरा करदे मेरा अरमान,
तेरे चरणों में रहे ध्यान।
वैष्णो माँ ----मेरी माँ --------
जब मैं मेरा मुख माँ खोलू,
वैष्णो माँ तेरी जय जय बोलू,
नेक राह पे चलता रहू,
झूठ कुफ़र मैं कभी न तोलू,
सेवक बन के करू मैं सेवा,
समझू अपनी शान।
वैष्णो माँ ------मेरी  मेरी माँ
सुप्रभात जी -------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment