Saturday, March 28, 2015

नाम लेने से पहले दिल थाम लिया करते है,
रैना"साँस का क्या फिर आये न आये।

इतना कुछ कहने की जरूरत क्या है,
हम तेरे हुए इतना कहना काफी है। 

दिल कोई खिलौना नही जिसे खरीदा जाये,
दिल तो बामुश्किल किसी पे आता है।

अलविदा कह कर वो चल दिए अभी तो रैना बाकी है


No comments:

Post a Comment