तोड़ने वाले को हम दुआ दिया करते है,
टूटे आईने में चेहरा देख लिया करते है,
मतलब के इस शहर में अक्सर "रैना"
दीवाने तो जहर का घूंट पिया करते है।रैना"
ये कड़वा सच इतिहास बताता है,
हक मिलता नही छीना जाता है। रैना"
अल्फाजों से मेरा करीबी रिश्ता है,
बिन बुलाये ही मेरे घर चले आते है। रैना"
ये बताओ तुम कोन हो मैं जानता नही,
फिर मेरे दिल के दरवाजे पे दस्तक क्यों दे रहे हो।रैना"
टूटे आईने में चेहरा देख लिया करते है,
मतलब के इस शहर में अक्सर "रैना"
दीवाने तो जहर का घूंट पिया करते है।रैना"
ये कड़वा सच इतिहास बताता है,
हक मिलता नही छीना जाता है। रैना"
अल्फाजों से मेरा करीबी रिश्ता है,
बिन बुलाये ही मेरे घर चले आते है। रैना"
ये बताओ तुम कोन हो मैं जानता नही,
फिर मेरे दिल के दरवाजे पे दस्तक क्यों दे रहे हो।रैना"
No comments:
Post a Comment