Saturday, March 14, 2015

todne wale ko duaa

तोड़ने वाले को हम दुआ दिया करते है,
टूटे आईने में चेहरा देख लिया करते है,
मतलब के इस शहर में अक्सर "रैना"
दीवाने तो जहर का घूंट पिया करते है।रैना"



ये कड़वा सच इतिहास बताता है,
हक मिलता नही छीना जाता है। रैना"

अल्फाजों से मेरा करीबी रिश्ता है,
बिन बुलाये ही मेरे घर चले आते है। रैना"

ये बताओ तुम कोन हो मैं जानता नही,
फिर मेरे दिल के दरवाजे पे दस्तक क्यों दे रहे हो।रैना"  

No comments:

Post a Comment