Saturday, March 28, 2015

jkhm dil pe lge

दोस्तों आप की महफ़िल में पेश है

जख्म दिल पे लगे कितने दिखाना है बड़ा मुश्किल,
चेहरा खुद बयान करता छुपाना है बड़ा मुश्किल।
बातें इश्क मोहब्बत की अच्छी लगती किताबों में,
शमा दिल में उल्फ़त की जलाना है बड़ा मुश्किल।
कसम खाना वादे करना बड़ा ही आसान होता है,
कायम रहे बात पे अपनी निभाना है बड़ा मुश्किल।
मेरी बस्ती के लोगों ने बसा ली दिल में अब नफरत,
पाठ इन्हे प्रेम मोहब्बत का पढ़ाना है बड़ा मुश्किल।
दिल्ली में अरविन्द की हालत इक लुटे सिपाही सी,
वो जान गया इतना राज चलाना है बड़ा मुश्किल।
भली गर होती ये जिंदगी मजे से निभा ही लेते हम.
लोहे के चन्ने ये जिन्दगी चबाना है बड़ा मुश्किल।
झूठ का पलड़ा है भारी सच कोने में सिसके रहा,
सच निर्दोष मुजरिम को छुड़ाना है बड़ा मुश्किल।
रैना"तो दिन की ही सोचे मगर न मिटती स्याही है,
किस्मत की लकीरों को मिटाना है बड़ा मुश्किल। रैना" 

No comments:

Post a Comment