Monday, March 30, 2015

टूटे दिल को सम्भाल कर रखना,
बिखरने के बाद कुछ हाथ नही आता


टूटे दिल की दवा न कोई मिलती,दवाइयाँ चाहे लाख बनती,
बिन इलाज ही जवानी है ढलती,दवाइयाँ चाहे लाख बनती,रैना"
क्या तारीफ करे हर अदा है तेरी लाजवाब,
लाजवाब का जवाब तो उसके पास ही होगा। 

No comments:

Post a Comment