Tuesday, March 17, 2015

maa ambe vaishno rani

माँ अम्बे वैष्णो रानी मेरी तू पुकार सुन ले,
पुकार सुन ले इक बार सुन ले,
दुःख भंजनी जग कल्याणी,मेरी तू पुकार सुन ले।
पुकार सुन ले इक बार सुन ले --------
गमों ने मुझको घेर लिया है,
अपनों ने भी दुःख ही दिया है,
अब तो जीना हो गया मुश्किल ,
कई बार जहर का घूंट पिया है।
मैं सेवक तू महारानी,मेरी तू पुकार ले,
पुकार सुन ले इक बार सुन ले------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment