Wednesday, March 18, 2015

gau mata sukh ki data

दोस्तों गाऊ की दुर्दशा पर लिखा ये मेरा गीत अभी रिकार्ड हुआ है,
 आप के विचारों का अभिलाषी हूं।
गाऊ माता, सुख की दाता,
गलियों में भटके,भूखी तड़फे,
करती एक सवाल,
सनातन धर्म की बुनियाद हूं मैं,
फिर भी बुरा मेरा हाल,
मेरा हाल बुरा है ,चले मुझ पे छुरा है।
हाये मेरा हाल बुरा -------रैना"

No comments:

Post a Comment