Saturday, March 7, 2015

राधा कृष्ण से कह रही है

काना खेलो मोह संग होली,
दूर दूर न जाओ मोह से,
मैं तो तेरी हो ली,
काना खेलो मोह---------
होली के दिन वैसे मची हुई लूट है,
औरों को पाबंधी बस तेरे लिए छूट है,
चाहे भिगो दे लहंगा मोरा,चाहे भिगो दे चोली।
काना खेलो मोह --------रैना"

No comments:

Post a Comment