किसी के दुःख दर्द में कोई भी रोता नही,
ऐसा करती माँ के जैसा कोई होता नही,
माँ का किरदार निभाना बहुत मुश्किल,
जगती रहती जब तक बच्चा सोता नही। रैना"
मत पूछो नैना क्यों नम है,
किस गम में डूबे हमदम है,
अब मुझको आगे की चिंता,
वादा करके भूले हम है। रैना"
No comments:
Post a Comment