दोस्तों आप को काफी कुछ पढ़ने को तंग किया है,
अब कुछ दिन के लिए छुट्टी ये जरूर पढ़ लेना
आंसूओं को पीना सीख लिया हमने,
तेरे बगैर जीना सीख लिया हमने।
कुछ दिन दर्जी के पास गुजारे लिये,
टुकड़े दिल के सीना सीख लिया हमने।
डूब डूब कर तैरना भी आ गया हमको,
खेना कैसे सफ़ीना सीख लिया हमने।
पत्थरों को तराशना नही है मुश्किल,
पर तराशना नगीना सीख लिया हमने।
रैना"ने रो रो कर ही तमाम गुजारी है,
अब हंसने का करीना सीख लिया हमने। रैना"
अब कुछ दिन के लिए छुट्टी ये जरूर पढ़ लेना
आंसूओं को पीना सीख लिया हमने,
तेरे बगैर जीना सीख लिया हमने।
कुछ दिन दर्जी के पास गुजारे लिये,
टुकड़े दिल के सीना सीख लिया हमने।
डूब डूब कर तैरना भी आ गया हमको,
खेना कैसे सफ़ीना सीख लिया हमने।
पत्थरों को तराशना नही है मुश्किल,
पर तराशना नगीना सीख लिया हमने।
रैना"ने रो रो कर ही तमाम गुजारी है,
अब हंसने का करीना सीख लिया हमने। रैना"