Friday, May 22, 2015

रीनू जी मेरी तरफ से तोहफा है आप के लिए
मेरी जिंदगी में शामिल हो जा,
मैं तेरे तू मेरे काबिल हो जा।
मैं डूब जाऊ तेरी आंखों में,
तू मेरे इश्क में पागल हो जा।
गहरी नदिया को पार करना,
मैं कश्ती तू साहिल हो जा।
गर चैन से जीना दुनिया में,
बेहतर है तू कामिल हो जा।
पैसा कमाना नही मुश्किल,
छोड़ मोहब्बत जाहिल हो जा।
 मैं मुसाफिर तू मंजिल मेरी,
कर कर्म रीनू"को हासिल हो जा। रीनू"

No comments:

Post a Comment