नाम तेरा लेकर जीना है मुझको,
जामे उल्फ़त ही पीना है मुझको।
नाम तेरा लेकर जीना है मुझको,
पनाह में तेरी ही रहना है मुझको
भूल जायेगे हर इक गुजरे पल को,
याद रखेगे सिर्फ आने वाले कल को।
सिर्फ इक तू मेरा सपना है,
आंखों में सज़ा के रखना है।
उनके वक़्त की कीमत है बेजा मुलाकात नही करते,
समझ आ गई बड़े लोग तो छोटे से बात नही करते। रैना"
अब छोड़ भी दो कोई कोना खाली,
सारे शहर को महका के रख छोड़ा। रैना"
जामे उल्फ़त ही पीना है मुझको।
नाम तेरा लेकर जीना है मुझको,
पनाह में तेरी ही रहना है मुझको
भूल जायेगे हर इक गुजरे पल को,
याद रखेगे सिर्फ आने वाले कल को।
सिर्फ इक तू मेरा सपना है,
आंखों में सज़ा के रखना है।
उनके वक़्त की कीमत है बेजा मुलाकात नही करते,
समझ आ गई बड़े लोग तो छोटे से बात नही करते। रैना"
अब छोड़ भी दो कोई कोना खाली,
सारे शहर को महका के रख छोड़ा। रैना"
No comments:
Post a Comment