हुस्ने मलिका दिलचस्प सा किस्सा हो तुम,
बेशक फकीरों की इबादत का हिस्सा हो तुम।
तुम हसीं हो तेरी हर अदा कातिल है,
हुस्ने मलिका तू तारीफ के काबिल है।
तुम हसीं हो ----------------
कयामत ढाये बेमिसाल सादगी तेरी,
आशिक करते हैं फ़क़त बन्दगी तेरी,
हर फ़न में माहिर तू तो कामिल है।
तुम हसीं हो -----------------
फ़िराग दिल होगा कोई मोहब्बत वाला
खुशनसीब होगा बड़ा ही किस्मत वाला,
जिसकी जिंदगी में सुमार तू शामिल है।
तुम हसीं हो ------------------
तुझसे मिलने की फरियाद तो करते है
तेरी याद में दीवाने उसका दम भरते है,
रैना"तो मझदार में भटके तू साहिल है।
तुम हसीं हो ---------------रैना"
बेशक फकीरों की इबादत का हिस्सा हो तुम।
तुम हसीं हो तेरी हर अदा कातिल है,
हुस्ने मलिका तू तारीफ के काबिल है।
तुम हसीं हो ----------------
कयामत ढाये बेमिसाल सादगी तेरी,
आशिक करते हैं फ़क़त बन्दगी तेरी,
हर फ़न में माहिर तू तो कामिल है।
तुम हसीं हो -----------------
फ़िराग दिल होगा कोई मोहब्बत वाला
खुशनसीब होगा बड़ा ही किस्मत वाला,
जिसकी जिंदगी में सुमार तू शामिल है।
तुम हसीं हो ------------------
तुझसे मिलने की फरियाद तो करते है
तेरी याद में दीवाने उसका दम भरते है,
रैना"तो मझदार में भटके तू साहिल है।
तुम हसीं हो ---------------रैना"
No comments:
Post a Comment