Friday, May 29, 2015

सुन वैष्णो रानी मेरी माँ तेरा ही सहारा चाहिये,
मेरी माँ तेरा ही सहारा चाहिये माँ तेरा ही------------
मझदार कश्ती हम परेशां माँ जी किनारा चाहिये। 
मेरी माँ तेरा ही सहारा चाहिये माँ तेरा ही -------------
हम तेरे बच्चे है माँ हम पे कर्म कर,
आसान हो जाये जीवन का सफर,
पतझड़ में ही काट ले गे माँ हमें न नजारा चाहिये
मेरी माँ तेरा ही सहारा चाहिये माँ तेरा ही ----------
तेरी कृपा माँ दुनिया मस्ती में खो गई,
मेरी बारी आई तो बत्ती गुल हो गई,
फरियाद  ये  विनती मेरी माँ प्यार तुम्हारा चाहिये।
मेरी माँ तेरा ही सहारा चाहिये माँ तेरा ही ----रैना"
सुप्रभात जी -------------------जय जय माँ

  

No comments:

Post a Comment