Tuesday, May 19, 2015

मेरी वैष्णो माता तेरे चमत्कार न्यारे है,
भक्तों को यहां मिलते माँ सच्चे सहारे है,
अपने भक्त मईया तूने भव पार उतारे है
हम ही वंचित रहे गये किस्मत के मारे है।
फूटे भाग्य हमारे हैं ----------------
तू जो करे कृपा मेरी बिगड़ी संवर जाये,
अभी तो ये हाल बनती बात बिगड़ जाये
टूट के धरती पर गिरे जो चमके तारे है।
फूटे भाग्य हमारे हैं ---------------
गम में उलझ कर रह गई मेरी जिंदगानी है,
हाये रो रो कर सुख गया आँखों का पानी है ,
अपनों ने ही वैष्णो माता कहर गुजारे है।
फूटे भाग्य हमारे हैं --------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment