Thursday, May 28, 2015

माँ सुन ले पुकार अब मेरी,
हाँ मेरा दिल टूट गया,
क्यों न मुझ पे कृपा तेरी,
हाँ मेरा दिल टूट गया।
माँ सुन ले पुकार ---------
अपने तो हरदम नेक इरादे है,
फिर भी बंद हुये सारे दरवाजे है,
माँ तूने भी कर दी है देरी,
हाँ मेरी दिल टूट गया।
माँ सुन ले पुकार --------
तेरे चरणों से माँ मुझे सच्चा प्यार है,
मेरी विनती क्यों न तुझे स्वीकार है,
मेरी जान गमों ने घेरी,
हाँ मेरा दिल टूट गया।
माँ सुन ले पुकार --------
मांगते बच्चे वैष्णो रानी माँ प्यार दे,
रैना"की बिगड़ी माँ जिंदगी सवंर दे,
मर जायेगे जो आँख तूने फेरी,
हाँ दिल मेरा टूट गया।
माँ सुन ले पुकार -----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment