मन को सकून मिला तुझ से मिलकर,
खिजा का फूल खिला तुझ से मिलकर,
तुम मिले तो सब कुछ पा लिया हमने,
न किस्मत से गिला तुझ से मिल कर। रैना"
मेहनत ने तो रास्ता दिखाया मुझको,
लेकिन किस्मत ने तो रुलाया मुझको,,
तेरी हिम्मत का इम्तहान हो रहा रैना"
मेरी माँ ने हर बार ये समझाया मुझको। रैना"
No comments:
Post a Comment