ये दर है माँ वैष्णो रानी का,यहां खुशियां मिलती तमाम है,
करे रहमत शौहरत मिल जाये और मन को मिलता आराम है।
सच्चा दर है वैष्णो रानी का -----------------------------
महारानी की अति मशहूरी है,
फ़क़त श्रदा प्रेम जरूरी है,
कोई रहती न मांग अधूरी है,
बिन मांगे हो जाती पूरी है,
जो माँ का भक्त प्यारा है उसे भक्ति का मिलता इनाम है।
सच्चा दर है वैष्णो रानी का --------------------
क्या खूब दरबार सजाया है,
बीच गुफा के डेरा लगाया है,
जो श्रदा से दर पे आया है,
उसने जीवन महकाया है,
कट जाते बन्धन जन्मों के जो पीता नाम का जाम है।
सच्चा दर माँ वैष्णो रानी का -------------------
मिली मोहलत दर पे आ रैना",
माँ को अपना दर्द सुना रैना",
माँ के चरणों से लग जा रैना",
लिख भजन माँ के गा रैना",
छोड़ झंझट सारे झमेलों को खत्म होता न ये काम है।
सच्चा दर माँ वैष्णो रानी का --------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ
करे रहमत शौहरत मिल जाये और मन को मिलता आराम है।
सच्चा दर है वैष्णो रानी का -----------------------------
महारानी की अति मशहूरी है,
फ़क़त श्रदा प्रेम जरूरी है,
कोई रहती न मांग अधूरी है,
बिन मांगे हो जाती पूरी है,
जो माँ का भक्त प्यारा है उसे भक्ति का मिलता इनाम है।
सच्चा दर है वैष्णो रानी का --------------------
क्या खूब दरबार सजाया है,
बीच गुफा के डेरा लगाया है,
जो श्रदा से दर पे आया है,
उसने जीवन महकाया है,
कट जाते बन्धन जन्मों के जो पीता नाम का जाम है।
सच्चा दर माँ वैष्णो रानी का -------------------
मिली मोहलत दर पे आ रैना",
माँ को अपना दर्द सुना रैना",
माँ के चरणों से लग जा रैना",
लिख भजन माँ के गा रैना",
छोड़ झंझट सारे झमेलों को खत्म होता न ये काम है।
सच्चा दर माँ वैष्णो रानी का --------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment