मुझको जीने की दुआ न दो।
लाइलाज हुई बीमारी मेरी,
ये बेहतर होगा दवा न दो।
कुछ तो होगे हमदर्द मेरे,
उनको तो मेरा पता न दो।
दौड़ते रहते बेजा हरपल,
यूं खुद को इतनी सजा न दो।
दिल के करीब जो रखते हो
चाहने वालो को दगा न दो।
रैना"की हस्ती मिटे तो अच्छा,
कजा दे दो उसको वफ़ा न दो। रैना"
No comments:
Post a Comment