जो दिल इश्क का बीमार हो गया,
वो शख्स दुनिया में बेकार हो गया.
इक शै बची थी खरीदो- फरोख्त से,
इश्क भी आजकल व्यापार हो गया.
खाक रखे वो दीन दुनिया की खबर,
तन्हाई से जिसको प्यार हो गया.
दो दिलों ने जब भी मिलना चाहा,
जमाना बीच में दीवार हो गया.
कोई तो घुमे है गर्दो -गुबार में,
कोई इश्क में गुले-गुलजार हो गया.
"रैना" औरों को देता रहा नसीहते,
खुद ही के इश्क में गिरफ्तार हो गया. रैना"
वो शख्स दुनिया में बेकार हो गया.
इक शै बची थी खरीदो- फरोख्त से,
इश्क भी आजकल व्यापार हो गया.
खाक रखे वो दीन दुनिया की खबर,
तन्हाई से जिसको प्यार हो गया.
दो दिलों ने जब भी मिलना चाहा,
जमाना बीच में दीवार हो गया.
कोई तो घुमे है गर्दो -गुबार में,
कोई इश्क में गुले-गुलजार हो गया.
"रैना" औरों को देता रहा नसीहते,
खुद ही के इश्क में गिरफ्तार हो गया. रैना"
No comments:
Post a Comment