Thursday, June 11, 2015

हमराज से दिल का राज छुपाया नही करते,
जो तुम्हें चाहते हो उन्हें सताया नही करते।
जीवन भर औलाद की खैर मांगा करते हैं,
माँ बाप का त्याग कभी भुलाया नही करते।
प्यार से भी जरूरी कई काम इस जमाने में,
अपनी ख़ुशी को किसी को रुलाना नही करते।
बुझा सको तो बुझाने की तुम कोशिश करना,
लेकिन किसी के घर आग लगाया नही करते।
रैना"लिखी को कभी भी टाला नही जा सकता,
गम आये तो बेजा दिल को जलाया नही करते। रैना"



No comments:

Post a Comment