Sunday, June 7, 2015

जगत सच्चाई

किसी को अपने जैसा बनाने की कोशिश मत कर,
गर अपना बेटा भी होगा तो लात मरेगा,
लात मारने की हिम्मत न जुटा पाया तो,
मौका लगते ही मतलबफरोस बात मरेगा।
क्योंकि इंसान के दिल के किसी कोने मे शैतान भी रहता है,
शैतान कभी खुद को हरगिज न छोटा कहता है।
फिर आजकल तो हर इंसान के मन में चोर है,
अधिकतर की आँख कहीं ओर तो दिल कहीं ओर है। रैना" 

No comments:

Post a Comment