सुन मेरी फरियाद माँ,सुन मेरी फरियाद माँ
किस्मत रूठी आशा टूटी हो रहे बरबाद माँ।
सुन मेरी फरियाद माँ -------------------
अपने होने लगे पराये,बनते काम बिगड़ते जाये,
मईया तेरा ही सहारा,अपना दुखड़ा किसे सुनाये,
हम भी हैं तेरे बच्चें,कर ख्वाबों का शहर आबाद माँ।
सुन ले मेरी फरियाद माँ ---------------------
वैष्णो माँ कर दो मेहरबानी,दूर करो माँ मेरी परेशानी,
रैना"पे गम का पहाड़ टूटा,माफ़ करो माँ खता नादानी,
कर दे माँ रहमत की वर्षा,मन हो जाये दिलशाद माँ।
सुन ले मेरी फरियाद माँ ------------------रैना"
सुप्रभात माँ --------------------जय जय माँ
किस्मत रूठी आशा टूटी हो रहे बरबाद माँ।
सुन मेरी फरियाद माँ -------------------
अपने होने लगे पराये,बनते काम बिगड़ते जाये,
मईया तेरा ही सहारा,अपना दुखड़ा किसे सुनाये,
हम भी हैं तेरे बच्चें,कर ख्वाबों का शहर आबाद माँ।
सुन ले मेरी फरियाद माँ ---------------------
वैष्णो माँ कर दो मेहरबानी,दूर करो माँ मेरी परेशानी,
रैना"पे गम का पहाड़ टूटा,माफ़ करो माँ खता नादानी,
कर दे माँ रहमत की वर्षा,मन हो जाये दिलशाद माँ।
सुन ले मेरी फरियाद माँ ------------------रैना"
सुप्रभात माँ --------------------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment