Saturday, June 20, 2015

अफ़सोस उससे हमें ये गिला,
किस्मत ने हर कदम पर धोखा दिया है। रैना"


मुझे जमाने से जुदा न बनाओ यारो,
इंसान ही रहने दे खुदा न बनाओ यारो। रैना"

बेशक उसने मेरे साथ मजाक किया है,
सबकुछ मेरे पास पर कुछ भी नही है। रैना"

मैंने दिल को बहुत संभाला है,
लेकिन अब दिल के छाले फूटने लगे हैं। रैना"

दर्द से तो अपना समझौता है,
पर किस्मत बीच में दीवार बन गई है। रैना"

बेशक कामयाबी के लिए मेहनत बहुत जरूरी है,
लेकिन किस्मत के बिना मेहनत आधी अधूरी है। रैना"

काश तेरी यादें ?????
रेत की तरह दिल के हाथों से फिसल जाती। रैना"

खैर वो किस्मत वाले है जो सोते है,
इस बदनसीब को सारी रात नींद नही आती। रैना"

No comments:

Post a Comment