नदी का वजूद नही किनारे बिना,
यूं मेरा वजूद नही तुम्हारे बिना।
हुस्ने सूरज से दिन होता रोशन,
रात का वजूद नही सितारे बिना।
हम तेरे दम से ले रहे हैं सांसे,
तुम बसर कर लो गे हमारे बिना।
दूर मंजिल राह बड़ी मुश्किल है,
टूट के बिखर जाये सहारे बिना।
रैना"मीरा मिलन को तड़फ रही,
पल गुजरे न श्याम प्यारे बिना।रैना"
यूं मेरा वजूद नही तुम्हारे बिना।
हुस्ने सूरज से दिन होता रोशन,
रात का वजूद नही सितारे बिना।
हम तेरे दम से ले रहे हैं सांसे,
तुम बसर कर लो गे हमारे बिना।
दूर मंजिल राह बड़ी मुश्किल है,
टूट के बिखर जाये सहारे बिना।
रैना"मीरा मिलन को तड़फ रही,
पल गुजरे न श्याम प्यारे बिना।रैना"
No comments:
Post a Comment