बेशक तुझे चिंता है माँ सारे जमाने की,
कभी निकालो फुरसत मेरे घर आने की,
किस कदर हम है मुश्किल परेशानी में,
आ के देखो हालत अपने भक्त दीवाने की।
हे माँ मेरी वैष्णो माता तुम जग की महारानी हो,
दुःख हरणी माँ सुख करनी अम्बे जग कल्याणी हो,
हम भी तेरे बच्चे हैं माँ इतना तो एतबार करो,
रख लो अपने कदमों में प्यार करो हमें प्यार करो।
तेरे भक्त दीवाने मुश्किल में मुश्किल दूर हटा दो माँ,
भक्तों के दुखड़े हर सकती हो तेरा जलवा दिखा दो माँ,
बुझने लगा वो दीपक फिर मन में आश जगा दो माँ,
रैना"मांगे चरणों की भक्ति इस काम में हमें लगा दो माँ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------------जय जय माँ
कभी निकालो फुरसत मेरे घर आने की,
किस कदर हम है मुश्किल परेशानी में,
आ के देखो हालत अपने भक्त दीवाने की।
हे माँ मेरी वैष्णो माता तुम जग की महारानी हो,
दुःख हरणी माँ सुख करनी अम्बे जग कल्याणी हो,
हम भी तेरे बच्चे हैं माँ इतना तो एतबार करो,
रख लो अपने कदमों में प्यार करो हमें प्यार करो।
तेरे भक्त दीवाने मुश्किल में मुश्किल दूर हटा दो माँ,
भक्तों के दुखड़े हर सकती हो तेरा जलवा दिखा दो माँ,
बुझने लगा वो दीपक फिर मन में आश जगा दो माँ,
रैना"मांगे चरणों की भक्ति इस काम में हमें लगा दो माँ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment