Wednesday, June 10, 2015

कर दिया है आप ने कमाल मोदी जी,
चाहे 15 लाख खाते में नही आये,
फिर भी हम हो गये मालामाल मोदी जी,
आप ने तिरंगे को बहुत ऊँचा फहराया है,
आप ने भारतीय सेना का मान बढ़ाया है,
हिम्मत कर के एक नया इतिहास लिख सब को चौंकाया है,
तभी सेना ने दूसरे देश में जा आतंकियों को मार गिराया है।
देशवासियों की इच्छा है रोज रोज का खून खराबा मिटाओ,
अब वक्त आ गया पकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाओ।
बेशर्मी की हद है बेशर्म दूसरे का दुःख दर्द नही जाना करते,
ये सच है लातों के भूत कभी बातों से तो नही माना करते। रैना"

No comments:

Post a Comment