Tuesday, March 31, 2015

दूर से देखा तो समझा छाई उदासी है,
पास जा के  देखा तो जाना सादगी है।
सजी संवरी सूरत तो अच्छी लगती है,
पर सादगी क़यामत का असर रखती है।रैना" 
ਅੱਸੀ ਮੰਗਦੇ ਹਾਂ ਰੱਬ ਤੋ ਖੈਰਾਂ ਯਾਰਾ ਹਿੱਸੇ ਆਣ ਖੁਸ਼ਿਯਾਂ,
ਸੱਗੋ ਇਥੇ ਹੀ ਲਾ ਲੈਣ ਡੇਰੇ ਮੁੜ ਕੇ ਨ ਜਾਣ ਖੁਸ਼ਿਯਾਂ। ਰੈਨਾ"

उसकी नजर में रहता हूँ मैं,
क्योकि मैं मैं नही वो ही वो है। रैना"
समारोह अध्यक्ष आदरणीय श्री ओम नीरव जी एवं मुख्य अतिथि आदरणीय प्रो. श्री सरन घई जी
 को सादर समर्पित एक मुक्तक ।
गर मैं उससे आँखें चार कर लेता,
बेशक जिंदगी को बहार कर लेता,
मझदार में इस कदर न भटकता,
सफीना ए जिंदगी पार कर लेता। रैना"

aaj ka insan

दोस्तों फुरसत मिले तो जरूर पड़ना

 इंसान बहुत तंग है,लड़ रहा जंग है।
दुखी परेशान बड़ा, चौराहे पे है खड़ा,
मरने को तैयार है,पर मौत लाचार है।
जीवन चुनौती बड़ी,टूट रही कड़ी कड़ी।
समझ न आये खेल है,सारा प्लान फेल है,
बेबसी लाचारी है,घेरे बैठी बीमारी है।

बिक चूका सामान है, बंद होने वाली दुकान है।
किसी का न जिक्र है ,सब को अपना फ़िक्र है।
महंगाई की मार है,सारा बाजार बीमार है।

ऐसा न वैसा है ,सब को प्यारा पैसा है।
पैसे के लिए मारामारी है,पागल हुई दुनिया सारी है।
 ज्योतिषों की दीवाली रोज,डाक्टरों की है मौज।
मौज है नेता की, या मौज अभिनेता की।
रैना" न नेता है, न बन सका अभिनेता है।
दीवाना हो गया यार का,सूफी भूखा प्यार का। रैना"


apne char hanju

ਅਪਨੇ ਚਾਰ ਹੰਜੂ ਬਰਬਾਦ ਨ ਕਰੀ,
ਸੁਫਨੇ ਵਾਂਗੂ ਭੁੱਲੀ ਸਾਨੂ ਯਾਦ ਨ ਕਰੀ। ਰੈਣਾ"

apne char hanju brbad n kri,
sufne wangu bhulli sanu yad n kri .raina"

आसां जिंदगी का सफर हो जाये,
गर तू मेरा हमसफ़र हो जाये।
फिर तो मिले तमाम खुशियां,
मेरे दिल में जो तेरा घर हो जाये। 
मैं भी न दर ब दर भटकूगा,
सिर झुकाने को कोई दर हो जाये।
फिर तो तू ही रखेगा खबर मेरी,
रैना"अपने हाल से बेखबर हो जाये।
सुप्रभात जी -----जय जय माँ   

bda aukha ae nibhana kirdar

ਬੜਾ ਊਖਾ ਏ ਨਿਭਾਨਾ ਕਿਰਦਾਰ ਸਜਨਾ,
ਓਤ੍ਤੋ ਜਿੰਦੜੀ ਦੇ ਦਿਨ ਬਸ ਚਾਰ ਸਜਨਾ।
ਅੱਜ ਕੋਈ ਕੱਲ ਕਰ ਲੈਦਾ ਤੈਯਾਰੀ ਏਯ,
ਜਿੰਦੜੀ ਬੇਚਾਰੀ ਤੇ ਵਿਛੋੜੇਯਾਂ ਦੀ ਮਾਰੀ ਏਯ,
ਜਿੱਤ ਘੱਟ ਜਾਦਾ ਹੋਦੀ ਹਾਰ ਸਜਨਾ।
ਬੜਾ ਓਖਾ ਊਖਾ ਏ -------------

bda okhaa hai nibhana kirdar sjna,
utto jinddi de din bas char sjna.

gar tu mera gamgusar

गर तू मेरा ग़मगुसार हो जाये,
फिर तो जिंदगी बहार हो जाये,
बस जाये तू मेरी नम आँखों में,
मुझको तेरा इन्तजार हो जाये। रैना"

door rhke vi tu n sad to

ਦੂਰ ਰਹੀ ਕੇ ਵੀ ਤੂ ਨ ਦੂਰ ਲਗਦਾ,
ਤੂ ਮੇਰਾ ਕੁਜ ਸੋਨੇਯਾ ਜਰੁਰ ਲਗਦਾ,
ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਚੰਨ ਨੂ ਕਹਿਦੀ ਚਕੌਰ ਏ,
ਤੇਰੇ ਇਸ਼ਕ ਵਿਚ ਦਿਲ ਚੂਰ ਲਗਦਾ। ਰੈਣਾ"

door rah ke vin tu door lgda,
tu mera kuj soneya jroor lgda,
ro ro ke chann nu kahidi chkor ae,
tere ishk vich dil mera choor lgda.raina" 

bewajh man

दोस्तों आप के लिए सीधी साधी दिल की बात
बेवजह अपना मन उदास न कर,
मेहनत कर फल की आस न कर,
गिरगट के जैसे लोग रंग बदलते,
बिना देखे परखे विशवास न कर।
 देश के लिये तो कुछ जरूर करना,
अपने लिये चाहे कुछ खास न कर।
हमने तुझसे जोड़ा जन्मों का नाता,
तू अपने लिए चाहे हमें पास न कर।
मन मन्दिर में बना लिया घर तेरा,
तू रैना"के घर में चाहे निवास न कर। रैना"

Monday, March 30, 2015

ਮੋਕਾ ਲਗਦੇ ਹੀ ਪਿਠ ਪਿਛੇ ਵਾਰ ਕਰਦਾ,
ਏਥੇ ਕੋਈ ਵੀ ਨ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਪਿਯਾਰ ਕਰਦਾ,
ਵੇਖ ਜਮਾਨੇ ਦੇ ਰੰਗ ਢੰਗ ਤੋਰ ਬਦਲੀ,
ਹੁਣ ਰੈਣਾ ਨ ਕਿਸੇ ਤੇ ਏਤਬਾਰ ਕਰਦਾ। ਰੈਣਾ"

mauka lgde hi pithh pichhe war karda,
aethe koi n kise nal pyar karda,
vekh jmane de rang dhang taur bdli,
hun raina"n kise te aetbar krda .raina" 

dil lgaya fir

राजे उल्फ़त किसी को बताने की जरूरत क्या है,
गर दिल लगाया फिर भूलाने की जरूरत क्या है। रैना"

इसमें सोचने समझने की जरूरत क्या है,
मोहब्बत में आखिर तन्हाई ही नसीब होती।

उल्फ़त की शमा जला के रखो,
खुद जलो उसको तड़फा के रखो,
इश्क में फना तो होना ही पड़ता,
दिल अपने को ये समझा के रखो। रैना"

muddt se bichhude hai


मुद्दत से बिछुड़े है इक बार फिर मिल जाये,
मेरे मन के मुरझाये वो फूल भी  खिल जाये,
लगे जख्म जो सीने पर उनसे खून टपकता है,
तुम नजारे कर्म करदो वो जख्म भी सिल जाये। रैना"

खमोशी सबकुछ कहती दिल समझ भी लेता है,
कोई फिर भी न समझे तो ये गलती उसकी है।

एक दूसरे के गर अंदाज नही मिलते,
ऐसे लोगों से मत निभाना जिनसे मिजाज नही मिलते। 

man tere khyalo me

बख्शा तूने सब कुछ माँ और कोई हसरत नही है,
समझ गये तेरे नाम से बढ़ कर कोई दौलत नही है।
मन तेरे ख्यालों में खो जाये माँ,
मुझे तुझसे मोहब्बत हो जाये माँ,
और कोई तमन्ना चाहत नही,
तेरे कदमों में रैना"सो जाये माँ।
जय जय माँ जय जय माँ -----रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ   
तुम्हारे दिल के आँगन में कदम रख नही सकता,
मैं अवारा परिंदा हु उड़ता ही रहता हूँ।


इतने बेदर्द हम नही जो दिल तोड़ कर पूछे की क्या हाल है। रैना"

यहां कोई न दोस्त किसी का सब मतलब की बात करते है। रैना"

मैं सो रहा था मुझे उठा दिया,
दोस्तों ने हमें शायर बना दिया। रैना"

दूसरों को जगा कर खुद सो जाते है लोग लम्बी तान कर। रैना"
टूटे दिल को सम्भाल कर रखना,
बिखरने के बाद कुछ हाथ नही आता


टूटे दिल की दवा न कोई मिलती,दवाइयाँ चाहे लाख बनती,
बिन इलाज ही जवानी है ढलती,दवाइयाँ चाहे लाख बनती,रैना"
क्या तारीफ करे हर अदा है तेरी लाजवाब,
लाजवाब का जवाब तो उसके पास ही होगा। 

dil ke kuche

 दोस्तों के नाम प्यारी सी रचना
दिल के कूचे से गुजर कर देखो,
आईना ए रूह में संवर कर देखो।
दिल को मिल जाये चैनो करार,
यूं खुद को उसके नज़र कर देखो।
घर में  जन्नत का एहसास होगा,
दिल से बुजुर्गों की कदर कर देखो।
शेर वो बिन बोले सबकुछ  कह दे,
लफ्जों के समंदर में उतर कर देखो।
मिल जायेगी तुम्हे मंजिल मकसूद,
कड़ी मेहनत और सबर कर देखो।
रैना" परेशानी से मिलेगा छुटकारा,
सादगी से जिन्दगी बसर कर देखो।  रैना"

Sunday, March 29, 2015


दिल थाम कर पढ़ना दोस्तों 
टूटा सा ही घर लगता,
अंदर जा डर लगता। 
पैसे के लिये सब भूले,
हर इक बेसबर लगता। 
पांच साल में सब बदला,
गाँव मेरा नगर लगता। 
बेनूर हो गया हर चेहरा,
उदास सारा शहर लगता। 
बरबाद हो रही नई नस्ल,
बिक रहा है जहर लगता। 
शाम ढली रैना"होने वाली,
खत्म हो रहा सफर लगता। रैना"

Saturday, March 28, 2015

संडे स्पेशल दोस्तों के लिए
मैं तो बाढ़ का पानी रास्ता खुद बनाता हूं,
जो भी राह में मिलता उसको गले लगाता हूं।
हसरत है यही मेरी खुशबू बन बिखर जाऊ,
लफ्जों के फूलों को कलम से खिलाता हूं।
जब भी मिले फुरसत मुझे कोई भी पढ़ लेना,
खुली किताब हूं मैं तो कुछ भी न छुपाता हूं।
गिर गिर के संभला हूं सबक ये मैंने सीखा है,
दिखता जब कोई गिरता दौड़ के झट उठाता हूं।
सीखना फितरत है मेरी शिष्य मैं आज्ञाकारी हूं,
रैना"को जो भी आता है यारों को भी बताता हूं। रैना"

maa aasan jindgi ki

आसान जिंदगी की डगर कर दे,
मेरी तरफ माँ तेरी नजर कर दे।
हर शै में तू ही तू नज़र आये,
मेरी आँखों पे ऐसा असर कर दे।
वहां जा कर हो न कोई परेशानी,
सफल जीवन का सफ़र कर दे।
मेरी छाया के आराम कर ले,
मेरी माँ तू मुझको शज़र कर दे।
तेरे रंग में माँ रंग जाये  "रैना"
अपने हाल से उसे बेखबर का दे। रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ
देख लिया करो आईने में खुद को उलट पलट कर,
क्योंकि दाग लग जाते पर खुद को नजर नही आते। रैना"

नाम लेने से पहले दिल थाम लिया करते है,
रैना"साँस का क्या फिर आये न आये।

इतना कुछ कहने की जरूरत क्या है,
हम तेरे हुए इतना कहना काफी है। 

दिल कोई खिलौना नही जिसे खरीदा जाये,
दिल तो बामुश्किल किसी पे आता है।

अलविदा कह कर वो चल दिए अभी तो रैना बाकी है


jkhm dil pe lge

दोस्तों आप की महफ़िल में पेश है

जख्म दिल पे लगे कितने दिखाना है बड़ा मुश्किल,
चेहरा खुद बयान करता छुपाना है बड़ा मुश्किल।
बातें इश्क मोहब्बत की अच्छी लगती किताबों में,
शमा दिल में उल्फ़त की जलाना है बड़ा मुश्किल।
कसम खाना वादे करना बड़ा ही आसान होता है,
कायम रहे बात पे अपनी निभाना है बड़ा मुश्किल।
मेरी बस्ती के लोगों ने बसा ली दिल में अब नफरत,
पाठ इन्हे प्रेम मोहब्बत का पढ़ाना है बड़ा मुश्किल।
दिल्ली में अरविन्द की हालत इक लुटे सिपाही सी,
वो जान गया इतना राज चलाना है बड़ा मुश्किल।
भली गर होती ये जिंदगी मजे से निभा ही लेते हम.
लोहे के चन्ने ये जिन्दगी चबाना है बड़ा मुश्किल।
झूठ का पलड़ा है भारी सच कोने में सिसके रहा,
सच निर्दोष मुजरिम को छुड़ाना है बड़ा मुश्किल।
रैना"तो दिन की ही सोचे मगर न मिटती स्याही है,
किस्मत की लकीरों को मिटाना है बड़ा मुश्किल। रैना" 

एहसास तो होता है कोई दिल के दरवाजे पे दस्तक दे रहा,
अफ़सोस जब उठ कर देखता हूं तो कोई नजर नही आता। रैना"

अपनों से तकाजा करना भी न कभी,
बुझते शोलों को हवा दे आग भड़कायेगे। रैना"

सोचने से कुछ नही होने वाला,
निशाना लगाने के लिये तीर उठाना ही पड़ता है। रैना"

sdiyo se ji rhe

जी रहे फिर भी न जाना जिन्दगी क्या है,
पढ़ी चार किताबें न जाना बन्दगी क्या है,
इस शहर के लोग अब मेकप के दीवाने है
ये बनावटी लोग क्या जाने सादगी क्या है।रैना" 

udas nhi

कामयाब होना है तो बस इतना ही खास करे,
किसी की लच्छेदार बातों पे ज्यादा न विश्वास करे। रैना"

aaj maine maa ki aankho

माँ की आँखों में झांक कर देखा तो,
वहां मुझे जन्नत नज़र आई,
जब माँ ने मेरे सिर पर हाथ रखा तो,
मेरे कदमों में आ गई सारी खुदाई। रैना"

Friday, March 27, 2015

सिद्ददात्री माँ रहमत तेरी,
बदल दी तूने किस्मत मेरी,
अब भक्ति का दो वरदान माँ,
तेरे चरणों में रहे मेरा ध्यान माँ।
तेरे चरणों में -----------
जय माँ जय माँ बोले मेरी धड़कन,
हर शै में हो माँ तेरे ही दर्शन,
बख्शो बल बुद्दी ज्ञान माँ।
तेरे चरणों में -------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ
ਅਨਜਾਨ ਮੁਸਾਫ਼ਿਰਾ ਤੇ ਇਤਬਾਰ ਨ ਕਰੀ
ਮਤਲਬ ਪਰਸਤ ਬੁੱਤਾ ਨਾਲ ਪਿਯਾਰ ਨ ਕਰੀ,
ਹੱਥਾ ਨਾਲ ਲਾਯਿਯਾ ਗੰਡਾ ਮੁਹੁ ਨਾਲ ਖੁਲਦਿਯਾ,
"ਰੈਨਾ"ਸਿਰ ਤੇ ਭੂਤ ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਸਵਾਰ ਨ ਕਰੀ। ਰੈਨਾ"

anjan musafira te aetbar n kri,
matlb parst botta nal pyar n kri,
hththa nal laiya ganda muhu nal khuldiya,
raina"sir te bhut ishk da swar n kri .

aankhon ke samne tuma

आँखों के सामने जरूर नही हो,
लेकिन दिल से तुम दूर नही हो।
इसलिये तुझ पे फ़िदा दिल मेरा,
खुद्दार हो तुम मगरूर नही हो।रैना"


वफादारी खुद्दारी सूटकेश में रख लो,
खुद को गिरगट के भेष में रख लो,
गर झूठ पे महारत हासिल नही है,
फिर तो खुद को किसी और देश  लो। रैना"


  

hm hanste ko rulate nhi

हम हंसते को रुलाते नही,
सोते को कभी जगाते नही,
सच कह देते है हाले दिल,
राज कोई भी छुपाते नही। रैना"

दोस्तों अंग्रेजी मिक्स कर आप के दिल की बात कह रहा हूं।
तव्वजो चाहू गा

ऐसा तो कोई भी एग्रीमेंट नही होता,
दिल का रिश्ता परमानेंट नही होता।
नशे से दूर रहती है जो भी जिन्दगी,
उसकी बाँडी पे कोई डंट नही होता।
इम्तहां में मिले अच्छे नंबर उसको,
जो क्लास से अबसेंट नही होता।
जो भी होना है उसकी मर्जी से होगा,
रैना"का कोई काम एरजेंट नही होता। रैना"

Thursday, March 26, 2015

mha gauri maa

महागौरी माँ जग महतारी,
तोहे पूजे दुनिया सारी,
मांगे न हम सोना चांदी,
सुन लीजे इक अर्ज हमारी,
मोरे मन में करो बसेरा माँ,
चंहु और हो जलवा तेरा माँ।
मेरे मन में करो --------
आठवां नवरात्रा तेरा महारानी,
गुण गाये तेरे ज्ञानी ध्यानी,
मैं भी तेरी शरण में आया,
दुखभजनी माँ जग कल्याणी,
दूर करदो सारा अन्धेरा माँ।
मेरे मन में करो -------रैना"

kalratri maa

कालरात्रि माँ चंडी काली,
तेरी महिमा अजब निराली,
भक्तों से माँ प्यार हो करती,
दुष्टों का माँ संघार हो करती,
इतना कर्म  भी कर देती हो,
भवसागर से पार हो करती।
मुझ पे उपकार करो माँ,
 जन्मों का सुधार करो माँ,
प्यार करो माँ प्यार करो माँ
प्यार करो ---------------
सातवां नवरात्रा तेरा मेरी माता,
दुःख हरणी माँ सुख की दाता ,
अर्ज मेरी स्वीकार करो माँ।
प्यार करो माँ ----------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ 
धोनी की शान में इक गीत
देख बुरी धोनी की हालत कह रहा सहवाग,
तूने देश को  लगाया दाग,
तूने देश को लगाया दाग।
हुआ घमंडी न किसी की माने,
 छोड़ के कीमती हीरे पुराने,
नेयो के पीछे रहा भाग।
तूने देश को ------------
मेरे साथ काम किया बेढंगा,
युवी को भी तूने मारा डंडा,
 रवि शास्त्री ने भी कमी न छोड़ी,
खूब लगाई थी आग।
तूने देश को ----------रैना"

dhoni ke sher

धोनी धोनी ??????
क्यों सूरत बना ली रोनी,
 तेरा न कोई कसूर है।
मत घबरा चार साल का समय ज्यादा न दूर है।
अब  मस्ती में विज्ञापन बनाओ,
अपने दो चार खिलाडियों की शादी करवाओ।
देश की जनसंख्या बढ़ाओ।
ये दुनिया तो ऐसे ही कहती है,
हार जीत तो लगी ही रहती है।
दुहाई है दुहाई है,
तूने आस्ट्रेलिया से बुरी करवाई पिटाई है।
यदि ये हाल करवाना था तो खिलाडियों की पत्नियों,प्रेमिकाओं को न बुलाते,
जो बुलवा लिया तो कम से कम उनके सामने अपनी पिटाई तो न करवाते।
हो गई न बेइज्जती बेचारों की,
शादीशुदा कुछ कुंवारों की।
अब जल्दी से देश में आ जाओ तुम्हे बड़ा काम करना है,
अभी आप ने पैसे के लिए आईपीएल भी लड़ना है।
आजकल हर तरफ पैसे का खेल है,
वैसे भी क्रिकेट और पैसे का खास मेल है। रैना"





dil ke saude me

दिल के सौदे में नफा नुकसान नही देखा जाता,
क्या हासिल होगा मान सम्मान नही देखा जाता,
क्योंकि इश्क की राह में तो दुस्वारियां बहुत है,
किस किसका इलाज करवाओगे बीमारियां बहुत है। रैना"

तेरा इंतजार ही अब मेरा मक़सद,
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहेगी। रैना'

Wednesday, March 25, 2015

khmoshi ko smjhega

खमोशी को कोई भला समझेगा गा कैसे,
जुबां  से जब तलक इजहार नही करो गे। 

mausam ki trh

मौसम की तरह बदलना अपना अन्दाज नही,
बात कह कर पलट जाना अपना रिवाज नही,
मतलब के लिए इन्सान क्यों बेवफा हो रहा,
रैना"ऐसा तो अवारा कुत्ते का भी मिजाज नही। रैना"

महकते हुए नजारे नजर आ रहे है,
सारे शहर को साथ लिए आप किधर जा रहे  है। रैना"

maa katyayni g klyani

माँ कत्यायनी माँ जगकल्याणी,
 माँ आदिशक्ति माँ दुर्गा भवानी,
हम पे किरपा करदे माँ,
तेरी भक्ति का वर दे माँ।
वर दे माँ  वर दे माँ,
 हम पे किरपा कर दे माँ,
जय जय माँ -------------
छटा नवरात्रा माँ तेरी भक्ति,
भक्ति में है माँ तेरी शक्ति,
शेर सवार हो हमारे घर आओ,
हमारा जीवन रोशन कर जाओ,
हमारे सिर पे हाथ तेरा धर दे माँ।
वर दे माँ वर दे माँ -------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ
lkhkha gm bhave devi sjna par kde vichhoda n pavi,
rog ishk da te bda hi chandra ae rog n kise nu lavi .

ਤੂ ਲੱਖਾ ਗਮ ਭਾਵੇ ਦੇਵੀ ਰੱਬਾ ਪਰ ਕਦੇ ਵਿਛੋੜਾ ਨ ਪਾਵੀ,
ਰੋਗ ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਤੇ ਬੜਾ ਹੀ ਚੰਦਰਾ ਏ ਰੋਗ ਨ ਕਿਸੇ ਨੂ ਲਾਵੀ। ਰੈਣਾ"

Tuesday, March 24, 2015

हम हंसाते है रुलाना नही आता,
सोते हुये को जगाना नही आता,
हम मोहब्बत का दम तो भरते है,
लेकिन मसका लगाना नही आता। रैना"

उसे भूलने की खता कर नही सकते,
क्योंकि उसके बिना तो हम अधूरे है। रैना"

skndh mata g vikhyata

स्कन्ध माता शेरो वाली,
मेहर करे माँ मेहरो वाली,
दर पे आये जो भी सवाली,
भर जाये फिर झोली खाली,
भोली भाली माँ को भक्त प्यारा है,
जो भी दर पे आया पार उतारा है। 
जो भी दर पे आया -----------
पांचवा रूप माँ का अति सुखदाई,
जन्मों की माँ ने प्यास बुझाई,
असहाय को माँ देती सहारा है। 
जो भी दर पे आया ------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ 

खुद को ढूंढे भीड़ में गुम हो गये,
वो मेरे साथ हम फिर भी खो गये।
उस पार बहुत दूर अपना गांव है,
रात अन्धेरी पर तारों की छांव है।
रहीम का कोई दीवाना राम का,
वो उसका जो पीये जाम नाम का।
मस्जिद में देखा न मंदिर में देखा है,
देखने वालो ने मन के अंदर में देखा है। रैना"



Monday, March 23, 2015

jmana ae khrab aetbar n kri,
bhul ke vi kise nal pyar n kri,
rbbi ya svbbi aakha ho jan char je,
fer ishk da kde vi vyapar n kri. "raina"

ਜਮਾਨਾ ਖਰਾਬ ਹੈ ਏਤਬਾਰ ਨ ਕਰੀ,
ਭੁਲ ਕੇ ਵੀ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਪਿਯਾਰ ਨ ਕਰੀ,
ਰੱਬੀ ਯਾ ਸ੍ਵਬ੍ਬੀ ਅਖਾਂ ਹੋ ਜਾਨ ਚਾਰ ਜੇ,
ਫੇਰ ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਕਦੇ ਵੀ ਵ੍ਯਾਪਾਰ ਨ ਕਰੀ। ਰੈਣਾ" 

kushmada maa

कूष्मांडा माँ जगकल्याणी,
तेरी महिमा किसे न जानी,
प्यार करती उपकार करती,
भक्तो को भव पार करती,
मुझ पे किरपा इक बार करदो,
माँ मेरी मेरा भी उद्दार करदो।
उद्दार करदो माँ उद्दार करदो ---
चतुर्थ नवरात्रा आया शरण तुम्हारी,
करो स्वीकार विनती अर्ज हमारी,
दर्शन दो मेरी मात प्यारी,
मुश्किल में जान गम की मारी।
चमने जिंदगी गुलजार करदो।
उद्दार करदो माँ ---------रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ

मुझे जानने के लिये,
मेरी दो चार रचनायें पढ़ लेना। रैना"


तब एक बहाना काफी था दिल लगाने के लिये,
अब लाख बहाने थोड़े है तुझको भुलाने के लिये। रैना"


जो देश समाज शहीदों को भूल जाता है,
उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है। रैना"

Sunday, March 22, 2015

mujho gazl khn

आदमी से आदमी मिलता जरूर है,
दिल में कोई फर्क तो रखता जरूर है।
सच साबित कर दे अब झूठ बोल कर,
आईने से हर कोई छुपता जरूर है।
दर्द को तो सीने में दबा के रखता है,
चेहरा यूं खिला खिला दिखता जरूर है।
आसमां में चाहे जितना ऊँचा उड़ लिया,
धरती पे वो एक दिन गिरता जरूर है।
याद रखना रैना जिंदगी की सच्चाई,
निकला सूरज शाम को ढलता जरूर है।रैना"

chandrghnta ma bhkt

चंद्रघंटा माँ जग महतारी,
तेरी महिमा अजब न्यारी,
हमें भक्ति का दो वरदान माँ,
हम बच्चे हैं तेरे नादान माँ।
तीसरा नवरात्रा माँ तुम्हारी पूजा,
सफल करो मईया हमारी पूजा,
मन की मैल साफ हो जावे,
तेरे चरणों में रहे ध्यान माँ।
हम बच्चें है तेरे --------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ 

jmana ae khrab aetbar n kri

jmana ae khrab aetbar n kri,
bhul ke vi kise nal pyar n kri,
rbbi ya svbbi aakha ho jan char je,
fer ishk da kde vi vyapar n kri. "raina"


मौसम बदला पर बदली हवा नही,
अपना असर दिखाती दुआ नही,
हर मर्ज का इलाज हो तेरे शहर में,
अफ़सोस मेरे दर्दे गम की दवा नही। रैना"

main te khwab haa aankha vich chhupa ke rkheya kar,
kite mai tut n jawa tu thhokra to bcha ke rkheya kar,
je tu koshish krega te khwab aabad vi ho jade ne,
jatan kar te buliya te har vele hasa sja ke rkheya kar.raina"

kaid apni muthhi vich bahaar rkhde haa,
sine nal la ke apne sohne yar rkhde haa,
bura n tkna te kde bura kahna n sahna,
assi punjabi dil vich vsaa ke pyar rkhde haa .raina"



बेशक अब तो खून हमारा होने लगा है पानी,
तभी तो हम सब भूल रहे शहीदों की कर्बानी।
याद करो उन्हें याद करो,
भूलो न उनको याद करो,
आजादी के परवानों को,
कुर्बान हुये दीवानों को।
याद करो उन्हें --------रैना"
जिन दोस्तों का आज जन्म दिन है,
 उनके लिए हमारी  तरफ से खास

तेरे ख्वाबों का शहर आबाद हो,
ख़ुशनुमा जिंदगी बेहद स्वाद हो,
तेरी सलामती की मांगते है दुआ,
तुम्हे जन्म दिन मुबारखबाद हो। रैना"
कड़वी सच्चाई
सच बोलता हूं इसलिए साईकल पर घूम रहा हूं,
गर झूठ बोलता तो निसंदेह कार पर होता। रैना"


संसद भवन के परिसर में लगी आग,

संसद भवन के अंदर तो अक्सर नकली आग लगी रहती है,
अफ़सोस आज बाहर परिसर में असली आग लग गई। रैना"

Saturday, March 21, 2015

मेरी अपनी व्यथा
रविवार स्पेशल
वैसे मैं बेबस अकेला ही भौंकता हूं,
मगर अब कविओं के गिरोह में शामिल होने की सोचता हूं।
क्या कोई मुझे अपने गिरोह में शामिल करेगा,
कोई कवि दयावान मेरे सिर पर हाथ धरेगा।
वैसे मैंने पहले भी प्रयास तो किये है,
जो भी मिला है उसने दुःख ही दिये है।
अब वो मुझको जानते भी नही है,
मतलब निकल गया पहचानते भी नही है।
पहले तो मैं सोचता था कवि जोगी होते है,
अब पता चला अधिकतर पैसे के रोगी होते है।
मगर ये पैसे का खेल मुझे न आता है,
इसलिए मुझे कोई अपने गिरोह में न मिलाता है।
अब सोचता हूं बाबा भोगी हो जाऊ,
मैं भी पैसे का रोगी हो जाऊ।
फिर सोचता हूं हाथ कुछ भी न आएगा,
साथ तो कुछ भी न जायेगा।
इसलिए मस्ती में तन्हा गुनगुनाते रहेंगे,
फेसबुक के दोस्तों को अपनी रचनाये सुनते रहेंगे।  रैना"

brhmcharni maa

ब्रह्मचारिणी माँ भवतारनी,
तेरी जय जयकार माँ तेरी जय जयकार माँ,
भटक रहे है भक्त दुखी सारे,
जन्म का करो सुधार माँ,तेरी जय जयकार माँ।
तेरी जय जयकार माँ ---------
द्वितीय नवरात्रा करे पूजा तेरी,
दे दो दर्शन माँ करो न देरी,
जिन्दगीं आ कर ग़मों ने घेरी,
लख्ते जिगर ने भी आँखे फेरी,
अब विनती करो स्वीकार माँ।
तेरी जय जयकार माँ -----रैना"
सुप्रभात ई ---जय जय माँ

gam ke jab badl

गम के बादल जब छट जाये,
अपनों से दूरी घट जाये,
पैसा ऐसी आरी यारो,
जिससे हर बन्धन कट जाये। रैना"

बंधी डोरी असानी से तोड़ी नही जाती,
मोहब्बत है इबादत छोड़ी नही जाती। रैना"


maa de dware te

लगी होई भीड़ हुन माँ दे द्वारे,
मस्त दीवाने होये भक्त प्यारे,
वजदियां टलिया ते ढोल नगारे,
माँ वैष्णो रानी दे गुंजदे जयकारे।
मेरे दोस्त वी  बोलन सारे ----
जय जय माँ --जय जय माँ  

Friday, March 20, 2015

pthm shail

प्रथम शैलपुत्री मेरी माता,
भवतरणी जग विख्याता,
मेरी विनती करो स्वीकार माँ,
तेरे चरणों का बख्शो प्यार माँ।
मेरी विनती करो ----------
प्यार माँ प्यार माँ ----------
पहला नवरात्रा तेरा ध्यान लगाऊ,
श्रदा भक्ति से माँ तेरे गुण गाऊ,
मोहे करना है तेरा दीदार माँ।
मेरी विनती करो ----------
प्यार माँ बख्शो प्यार -----रैना"
       "फिर तेरी याद आई"
" ग्रुप के दोस्तों के लिए खास पेशकश

मौसम ने ली अंगड़ाई,फिर तेरी याद आई,
जब भी हवा महकाई,फिर तेरी याद आई।
बेशक तू  मेरी जिन्दगी में ही शामिल है,
 जब गम ने पीर बढ़ाई,फिर तेरी याद आई।
जब किसी ने मस्जिद में अजान पढ़ी है,
मंदिर की घंटी दी सुनाई,फिर तेरी याद आई।
हर चेहरे में तेरा अक्स नजर आता मुझको,
लिखी जब ग़ज़ल रुबाई फिर तेरी याद आई।
हर किसी का सिर झुके है तेरी चौखट पे,
देख सजिदा करती खुदाई फिर तेरी याद आई।
बेवफा हम भूल गये थे तेरे नजरे कर्म यारा,
रैना"ने जब ठोकर खाई फिर तेरी याद आई।  रैना" 
मैनु तेरा शवाब लै बैठा,

याद तेरी बनी मिरी दुश्मन,
दूर पल भी कभी नही रहती,
सोच इस बात की मुझे अक्सर,
बावफा दुःख
पास अपने इसे बुला लेते,
हम कभी भी गिला नही करते,
काश ऐसा कभी करे रैना"बेवफा हम तुझे दुआ देते। रैना"

aatishe ishk me jal kar

आतिशे इश्क में जल कर सुर्खरू हो गये,
हट गया बीच का चिलमन रूबरू हो गये,
कहने को मोहब्बत रैना"इबादत करते है,
हर चेहरे में उसका अक्स नजर आता है। रैना"
 नवरात्रों में मैं माँ को कुछ ऐसे मनाऊगा,
माँ के दर्शन करने गाँव में जरूर जाऊगा।रैना"




Thursday, March 19, 2015

pura krde arman mera

कम करदे माँ बीच की दूरी,
जानो समझो मेरी मजबूरी,
माँ पूरा करदे मेरा अरमान,
तेरे चरणों में रहे ध्यान।
वैष्णो माँ ----मेरी माँ --------
जब मैं मेरा मुख माँ खोलू,
वैष्णो माँ तेरी जय जय बोलू,
नेक राह पे चलता रहू,
झूठ कुफ़र मैं कभी न तोलू,
सेवक बन के करू मैं सेवा,
समझू अपनी शान।
वैष्णो माँ ------मेरी  मेरी माँ
सुप्रभात जी -------जय जय माँ


khoya sbkuchh kuchh

प्यारे दोस्तों मेरे दिल की बात आप की नजर

उसने नसीब कुछ ऐसा बनाया है,
खोया सबकुछ कुछ न पाया है।
घट रहे जिन्दगी में हादसे ऐसे,
जिसको हंसाया उसने रुलाया है।
बदक़िस्मत है हम मौत न आई,
वैसे जहर तो कई बार खाया है।
अक्सर हंसते रहते है होठ मेरे,
अश्कों को पलकों में छुपाया है।
लोग तिजौरी सम्भाल के रखते,
अपना तो गम ही सरमाया है।
मेरे मन का कवि मर गया होता,
"रैना"फेसबुक ने उसे बचाया है। रैना"

jindgi se

जिन्दगी से कभी गिला न कीजिये,
जो मिला हंस कर गले लगा लीजिये। रैना" 

Wednesday, March 18, 2015

meri maa meri maa

हम भटके बहुत,हम तड़फे बहुत,
तेरे दीद को मां  नैना तरसे बहुत,
दुखी मनवा मेरा परेशां,
मेरी मां मेरी मां मेरी मां,
तू कहां तू कहां तू कहां,
मेरी मां -------------- 
कई दर मैंने खटखाये है,
तेरे दर्शन न हो पाये है,
कोई कहता यहां,कोई कहता वहां,
मैं जाऊ तो जाऊ कहां,
मेरी मां मेरी मां --------रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय मां 

dil ke andar

 दिल के अंदर भी इक घर होता,
 घर साफ तो बैठा हमसफ़र होता।
 इन्सान की नादानी को देखियेगा,
इंसान तो खुद से भी बेखबर होता।
उसने बख्शी हर नयामत फिर भी,
इन्सान तो लालची बेसबर होता।
चाह कर भी बुरा नही कर सकता,
जिसके दिल में उसका डर होता।
गर उससे दिल लगा लेता "रैना"
आसान जिन्दगी का सफ़र होता। रैना"

mat puchho ham

मत पूछो हम कैसे है,
बिल्कुल आप के जैसे है,
हम जिंदगी से ऐसे निभाते है,
गम का तकिया लगा सो जाते है।रैना"

दोस्तों की फरमाइश पर खास पेशकश
वक़्त के सांचे में गर ढल गये होते,
मौसम के जैसे हम बदल गये होते,
जिस कदर सम्भले गये है दोस्त मेरे,
फिर तो ऐसे हम भी सम्भल गये होते,
बेशक इतना खुद पे भरोसा है मुझको,
हम खोटे सिक्के फिर भी चल गये होते।  
अफ़सोस वक्त के सांचे में न ढल पाये,
मौसम के मानिन्द न हम बदल पाये।
कोई अरमान पूरा न हुआ तड़फते रहे,
अनजान राहों पे अक्सर भटकते रहे।
अब सोचते है रैना"जब वहां जायेगे,
अपने यार से नजरें कैसे मिलाये गे। रैना"

  

gau mata sukh ki data

दोस्तों गाऊ की दुर्दशा पर लिखा ये मेरा गीत अभी रिकार्ड हुआ है,
 आप के विचारों का अभिलाषी हूं।
गाऊ माता, सुख की दाता,
गलियों में भटके,भूखी तड़फे,
करती एक सवाल,
सनातन धर्म की बुनियाद हूं मैं,
फिर भी बुरा मेरा हाल,
मेरा हाल बुरा है ,चले मुझ पे छुरा है।
हाये मेरा हाल बुरा -------रैना"

Tuesday, March 17, 2015

maa ambe vaishno rani

माँ अम्बे वैष्णो रानी मेरी तू पुकार सुन ले,
पुकार सुन ले इक बार सुन ले,
दुःख भंजनी जग कल्याणी,मेरी तू पुकार सुन ले।
पुकार सुन ले इक बार सुन ले --------
गमों ने मुझको घेर लिया है,
अपनों ने भी दुःख ही दिया है,
अब तो जीना हो गया मुश्किल ,
कई बार जहर का घूंट पिया है।
मैं सेवक तू महारानी,मेरी तू पुकार ले,
पुकार सुन ले इक बार सुन ले------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ 
बहू ने छीना बटुआ सासु के हाथ से,
सासु को पुरानी कहानी याद आ गई। रैना"
गुम हो गये हम खुद को तलाशते,
दुनिया ने गुमशुदी के इश्तहार लगवा दिये। रैना"

फिसलन भरी राहों पे सम्भल के चलो,
अक्सर जवानी में पैर फिसल ही जाता है। रैना"


kab aaoge intjar hai tera

दुआ दवा का काम करती है,
गर दुआ दिल से मांगी जाये। रैना"

मैं तो पानी हूं हर हाल बहना है,
मुझको हर गम हंस के सहना है,
हरपल उजाले की तलाश है मुझे,
क्योंकि रैना" ने काली ही रहना है। रैना"

 माँ की दुआ का असर देखिये,
भीषण गर्मी में ठंड का एहसास हो रहा। रैना"

Monday, March 16, 2015

vashno rani ke darbar

वैष्णो रानी के दरबार,बरस रहा माँ का प्यार,
झोली भर लो,झोली भर लो ------
जीवन की डगर बहुत ही मुश्किल,
आसान डगर को कर लो,
झोली भर लो------------
बीच गुफा में बैठी महारानी,
मेहर करती जग कल्याणी,
मुँहू माँगा वर माँ देती है,
खाली न लौटे कोई सवाली,
प्रेम से माँ के जयकारे लगा के,
सीढ़ियां चढ़ लो --------
झोली भर लो --------रैना"
सुप्रभात जी---------जय जय माँ

soch apna ani

सोच अपनी अपनी विचार अपना अपना,
हर कोई निभा रहा किरदार अपना अपना,
रैना"सोच अपनी तू आगे की फ़िकर कर,
हर किसी का है यहां संसार अपना अपना। रैना"

maa tu to khushbu

दोस्तों के नाम प्यारी सी रचना

अपना ऐब न कभी छुपाना चाहिये,
खुद को भी आईना दिखाना चाहिये।
ख्वाबों के महल भी बनाये जा सकते,
बुनियाद को मजबूत बनाना चाहिये।
गुरू की कृपा से ही मन रोशन होता,
माँ बाप का कर्ज न भुलाना चाहिये।
मतलब निकलते ही लोग भूल जाते,
बेहतर ये दिल उससे लगाना चाहिये।
चन्द सिक्कों के लालच में आके रैना"
अपना जमीर हरगिज न गिराना चाहिये। रैना"

Sunday, March 15, 2015

mere mn ko

माँ वैष्णो जग महारानी मेरे मन को चैन मिल नही सकता,
क्योकिं माँ तेरी कृपा के बिना इक पत्ता भी हिल नही सकता।
माँ वैष्णो दर आये तेरे,भक्तों पे कर कृपा,
दूर करदे सारे अन्धेरे,भक्तों पे कर कृपा,
कर कृपा माँ कर कृपा,
माँ वैष्णो ------------
दर पे तेरे माँ आश ले के आये है,
आश ले के आये विश्वास ले के आये है,
कट जाये ये जन्मों के फेरे,भक्तों पे कर कृपा।
माँ वैष्णो -----------------------रैना"

drd dil men chhupa

दर्द दिल में छुपा के रखा है,
आँख में जल बचा के रखा है।

याद ने ही बचा के रखा है।



मैं दिल में रहने की गुस्ताखी नही करता,
दिल तो आईना है अक्सर टूट ही जाता है। रैना"


Saturday, March 14, 2015

vaishno maa ambe

वैष्णो माँ अम्बे कर दे किरपा,
दर्दो गम अब दूर कर दे,
मांगता माँ तेरे चरणों की भक्ति,
इतना माँ अब तू जरूर करदे।
मेरी माँ मेरी माँ ------------
हरपल रहे तेरे चरणों में ध्यान माँ,
तेरे भजन गाउ तेरा गुणगान माँ,
भटके न मन,लगे ऐसी लगन,
भक्त ध्यानु सा मशहूर कर दे।
मेरी माँ मेरी माँ ----------रैना"


मत पूछो क्या हुआ है,
दुःख ने दिल को छुआ है,
गम सह कर भी हँसता,
साथ मेरे माँ की दुआ। रैना"

todne wale ko duaa

तोड़ने वाले को हम दुआ दिया करते है,
टूटे आईने में चेहरा देख लिया करते है,
मतलब के इस शहर में अक्सर "रैना"
दीवाने तो जहर का घूंट पिया करते है।रैना"



ये कड़वा सच इतिहास बताता है,
हक मिलता नही छीना जाता है। रैना"

अल्फाजों से मेरा करीबी रिश्ता है,
बिन बुलाये ही मेरे घर चले आते है। रैना"

ये बताओ तुम कोन हो मैं जानता नही,
फिर मेरे दिल के दरवाजे पे दस्तक क्यों दे रहे हो।रैना"  

Friday, March 13, 2015

ik bar kar do njare

इक बार करदो नजरे कर्म,
जन्मों के मिट जायेगे गम।
इक बार कर ------------
वैसे तो मैं तन्हा नही,मुझमे तेरा असर माता,
मिट्टी का है जिस्म मेरा इसमें तेरा घर माता,
ये भी मुझको खबर सारी, तेरे दम से मेरा दम।
इक बार करदो ---------------रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ 

dil preshan hai

मेरी मेहनत का कुछ इनाम दे दे,
मेरे हाथों को तू कोई काम दे दे,
ठंडा पानी पी कर गुजर कर लेंगे,
हम कब कहते है हमें जाम दे दे।  रैना"

Thursday, March 12, 2015

kya rkha hai

क्या रखा है इन तस्वीरों में,
मिट्टी के घर ये तो गिर जायेगे। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ 

mujhe apna das bna

मुझे अपना दास बना ले माता,
अपने ही पास बुला ले माता,
दिन रात करू मैं सेवा तेरी,
वैष्णो माता यही इच्छा मेरी।
न कर देरी माँ न कर देरी------
अब मतलबी हुआ ये जग सारा,
मौका लगते ही धोखा देता प्यारा,
यहां हर कोई करता है हेराफेरी।
न कर देरी माँ न कर -------रैना"

jnab sanson ki kimt

सांसों की कीमत है सांसों से ही शहर आबाद,
लोग भूत समझते साँस निकल जाने के बाद। रैना"

बहुत कम लोग पैदा होते बैंक ब्लेंस लेकर,
ज्यादातर का अकाऊँट खाली ही होता है,
मेरे जैसे का बैंक अकाऊँट ही नही होता। रैना"

chlti sanso ki kimt hai,

तेरी  याद के साये में जी रहे है,
वैसे मरने की कई बार सोची है। रैना"

आप जमाने से जुदा से होगे,
मैंने देखा नही न खुदा से होगे।
फकीर की होठो पर सजी हुई,
इत्मीनान से मांगी दुआ से होगे।
मेरे हर रोग का इलाज कर देते,
निसंदेह आप तो दवा से होगे।
खिलती मेरे मन की बगीया,
सावन की फुहार हवा से होगे।
आप का अक्स मेरी आँखों में,
दादा दादी आप तो वफ़ा से होगे।

khud se khud ko

खुद से खुद का मिलना जरूरी है,
मुश्किल तब तक जब तक दूरी है,
मैं को मार कर तू का पाठ पढ़ ले,
"रैना"फिर सारे शहर में मशहूरी है। रैना"

Wednesday, March 11, 2015

jindgi kesafr me

जिंदगी के सफर में बेखबर से रहते है,
जो अपना उसे तो अपना न कहते है,
दुश्मन से  दिल लगा कर हम तो रैना"
बेवजह ही पहाड़ से दुःख दर्द सहते है।
जब होती मुलाकात जा के साजन से,
फिर आँखों से दरिया के से आंसू बहते है।
वर्ना पड़ेगा पछताना तू इतना सा काम करले,
नेक कर्म तू करके आगे का इन्तजाम करले।
वर्ना पड़ेगा पछताना -------------रैना"

jai jai maa

जय जय माँ जय जय माँ
मेरी वैष्णो माँ करदो कर्म,मन भटके आँखें है नम,
जल्दी आओ मईया,दर्श दिखाओ मईया,
सफल हो जाये मेरा जन्म।
मेरी वैष्णो माँ ----------
यहां कोई हमारा नही,तेरे सिवा सहारा नही,
ये तुम भी जानो माँ,माँ बिन बच्चों का गुजारा नही,
अब निभा दो माँ अपना धर्म।
मेरी वैष्णो माँ --------रैना" 

jb kali rat hogi

जब वो काली रात होगी,
फिर न कभी परबात होगी।
देख कर दुःख गम अंधेरा,
आँखों से बरसात होगी,
अफ़सोस उस घर जा के भी,
सजन से न मुलाकात होगी।
सवालों क्या जवाब देंगे,
सनम से जब बात होगी।
बेशक जब पी से मिलन हो,
रैना"ईद की वो शुभरात होगी।  रैना"

Tuesday, March 10, 2015

tere drshn ki

मैं बेटा तू माँ मेरी,
करना न अब देरी,
माँ मेरी वैष्णो रानी काम ये जरूरी करदे,
तेरे दर्शन की अभिलाषा आशा पूरी करदे।
मेरी माँ ---आशा पूरी करदे ----मेरी माँ --
दूर किनारा नज़र न आये,
गम का पहरा मन घबराये,
माँ तू दुखड़े हरने वाली दूर मजबूरी करदे।
मेरी माँ ------आशा पूरी करदे ---मेरी माँ --रैना"
कलम से मोहब्बत हो गई,
लिखना तो आदत हो गई। रैना"

khud se bhi

फूलों जैसे खिला करो,
हंस कर ही मिला करो।
बुरा कभी मत करना,
हो सके तो भला करो।
गैरों से है गहरा नाता,
खुद से भी मिला करो।
बेहतर है पानी हो जा,
हर रंग में ढला करो।
राहे जिंदगी है मुश्किल,
सम्भल कर चला करो।
देख किसी के महलो को,
रैना"तुम मत जला करो। रैना"


yaad rkhna

याद रखना मत भूल जाना,
है वहां ही तेरा ठिकाना।
करिश्मा कुदरत का है ऐसा,
मौत बन जाये इक बहाना। रैना"

beshk aesi ghdi bhi

ऐसी घड़ी भी आने वाली है,
साँस लौट के न जाने वाली है। रैना"

जिंदगी को मौत से लड़ना पड़ेगा,
असहनीय दर्द वो जरना पड़ेगा,
रैना" ये घर तो किराये का है,
इक दिन इसे खाली करना पड़ेगा। रैना"

Monday, March 9, 2015

jiwan sfl ho jayega ik

बिन मांगे सब पायेगा,
जीवन सफल हो जायेगा,
इक बार तो बोलो जय जय माँ।
इक बार तो ------------------
माँ वैष्णो किरपा करती है,
भक्तों की झोली भरती है,
दुखड़े सारे मिटा देती,
भव से पार लगा देती,
इक बार तो बोलो जय जय माँ -----रैना"

hmne da

हास्य व्यंग्ग
हमने दाढ़ी बढ़ाई तो,
बीवी ने क्लास लगाई,
बोली बताओ क्या है इरादा,
मैंने कहा हम बनने चले है बाबा।
मेरी बीवी कहती  अच्छा,
पहले बने रहे इश्क के रोगी,
बच्चों की लाइन लगा कर,
अब बनने चले हो जोगी।
मैंने कहा जोगी नही बाबा भोगी,
बीवी मुँह बनाके बोली ?????
ऐ जी करते हो कमाल,
देखा नही भोगी बाबों का हाल।
जेल की हवा खा रहे है,
कैदियों के संग होली मना रहे है।
बीवी की बात मेरे समझ आई,
मैंने झट से दाढ़ी कटवाई। रैना"

dil men bsne wale

बेशक अक्सर दिल में बसने वाले,
बन जाते है काले नाग डसने वाले,
जानकार इलाज करवा लेते रैना"
लेकिन नासमझ नही बचने वाले।रैना"

Sunday, March 8, 2015

माँ मेरी दे दे सहारा,यहां कोई नही है हमारा,
गम का मारा परेशां है,वैष्णो माँ भक्त तुम्हारा। 
माँ मेरी दे दे -------
दुनिया है मगरूर बहुत,
भक्त तेरा मजबूर बहुत,
दुःख मुझको ये पीड़ा माँ,
पास होकर भी तू दूर बहुत,
रैना'"इसी गम ने है मारा। 
माँ मेरी दे दे ----------रैना"
सुप्रभात जी --जय जय माँ   

modi ji hme btaiye

मोदी जी बताइये जरा समझाइये,
आप की सोच क्यों बदलने लगी है,
आग उगलने वाली चिमनी??????
अब धुँआ क्यों उगलने लगी है। रैना"




सकरी गली से गुजर कर देखो,
दिल में मिरे तुम उतर कर देखो,
ये आइना सच बता  ही देगा,
यूं तुम जरा सा संवर कर देखो।  रैना"

gnjo ki shamt

आज प्रात इन्द्र देव ने बड़ी तेजी दिखाई,
दो मिनट में धरती पर सफेद चादर बिछाई,
और किसी का चाहे कुछ नही बिगड़ा,
मगर गंजों की शामत आई।
इन्द्र देव ने ओलो से खूब ढोलकी बजाई।
गुस्सा न करना मेरे भाई,
ये मैंने आप बीती है सुनाई।  रैना"

 

Saturday, March 7, 2015

maa meri

माँ मेरी तेरे हाथ डोर,
माँ मेरी तेरे हाथ डोर,
जैसे चलाये तू मैं चलू उस और।
माँ मेरी तेरे हाथ -------
तेरे ही दम से माँ सांसे है चलती,
मन मंदिर में ज्योति है जलती,
तेरा ही रुतबा न मेरा कोई जोर।
माँ मेरी तेरे हाथ डोर----------रैना"


hmen apna bolte ho

तुम हमें अपना बोलते हो,
और सिक्को में तोलते हो,

तारीफ करे तो कैसे अल्फाज नही मिलते,
आप के जैसे किसी के अन्दाज नही मिलते। रैना"

राधा कृष्ण से कह रही है

काना खेलो मोह संग होली,
दूर दूर न जाओ मोह से,
मैं तो तेरी हो ली,
काना खेलो मोह---------
होली के दिन वैसे मची हुई लूट है,
औरों को पाबंधी बस तेरे लिए छूट है,
चाहे भिगो दे लहंगा मोरा,चाहे भिगो दे चोली।
काना खेलो मोह --------रैना"

gmon ne ghera hai

गमों ने घेरा टूट गये सारे सपने,
जख्मों पे नमक डाल रहे अपने। रैना"

अब तेरे दीदार को तरस रहे नैना,
भादो की बदली से बरस रहे नैना। रैना"


बेशक कुछ सुधर सकती है आदत,
लेकिन बदल सकती नही फितरत,
इंसान के चाहने से कुछ नही होता,
रैना"वो होता जो चाहती है कुदरत।रैना"

लिखते नही हम इबादत है करते,
इबादत में गुस्ताखी तो हो नही सकती। रैना"



Friday, March 6, 2015

meri maa ke dware se

वैष्णों माँ के दर आकर जो मांगो वो ही मिल जाता,
झोलियां भर देती माता मन का फूल भी खिल जाता।

मेरी माँ मेरी माँ मेरी मेरी माँ,
सुन ले मेरी पुकार,विनती बारम्बार ,
गम ने आकर मुझको घेरा,
मुझको एक सहारा  तेरा,
कर दो मेरा उद्दार,अर्ज करो स्वीकार,
माँ मोरी मुझ पे करो उपकार  ----रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ

डगमग डोले नईया,

Thursday, March 5, 2015

सिर्फ मेहनत ही नही किस्मत भी जरूरी है,
क्योंकि किस्मत के बिना मेहनत अधूरी है। रैना"

aankhon ne aankho


Tasveeri She'r 
आँखों ने आँखों से कुछ कहा तो है,
दिल ने भी ऐसा ही कुछ सुना तो है,
होने लगी है हलचल दिल के घर में,
रैना"लगता कोई हादसा हुआ तो है। रैना"

तू ही मेरा प्यार है,
तू ही मेरा यार है,
तेरे लिये मेरा ये दिल बेकरार है,
मुझे एतबार है,
तुझे भी मुझसे प्यार है ,
जाने से पहले तेरा करना दीदार है,
यही गुजारिश रैना करता बार बार है। रैना"



Wednesday, March 4, 2015

rkh lijo maa laj hmari

रख लीजिये माँ लाज हमारी,
हम आये है शरण तुम्हारी।
भक्तों का कल्याण हो करती,
तेरी महिमा माँ अजब न्यारी।
सुप्रभात जी -----जय जय माँ  

Monday, March 2, 2015

use milta khjana


माँ की मेहरबानी कम नही होती,
उल्फ़त बरसे आँख नम नही होती।
प्यार मिलता है,दुलार मिलता है,
खुशियों से सजा संसार मिलता है।
 क्या है मजबूरी,कम करले दूरी,
 माँ के चरणों से प्यार करले,
दीदार करले आ दीदार ले।
माँ वैष्णो रानी के दीदार करले,
प्यार करले प्यार --------रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ

Sunday, March 1, 2015

n ke band drwaje khol k

तू मन के बंद सारे दरवाजे खोल के,
चढ़ जा चढ़ाई भक्ता जय माँ की बोल के,
 बैठी वैष्णो रानी माँ इंतजार करती,
अपने भक्तों से अम्बे रानी प्यार करती।
जय जय माँ बोलो जय जय माँ ------रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय माँ 



ख्वाब बुनना तो सबको आता है
2122 1212 22 
रात भर तू मुझे आता है
ये बता क्या तिरा मिरा नाता है। 

आदमी जोर तो लगाता है,

जिन्दगी को समझ न पाता है,
छोड़ता ही नही कसर फिर भी,
चैन दिल को कभी न आता है। रैना"

आदमी जोर तो लगाता है,

वो उठाता कभी गिराता है। 

122 122 122 122 
कभी तुम उसे भी करो याद रैना"
तुझे तोहफे में मिली जान जिससे। रैना" 

चैन से मौत भी मिलती नही तेरे शहर में,
इस कदर अब मिलावट होती है जहर में। रैना" 



 किसी के दुःख दर्द में कोई भी रोता नही,
 ऐसा करती माँ के जैसा कोई होता नही,
माँ का किरदार निभाना बहुत मुश्किल,
जगती रहती जब तक बच्चा सोता नही। रैना"   

मत पूछो नैना क्यों नम है,
किस गम में डूबे हमदम है,
अब मुझको आगे की चिंता,
वादा करके भूले हम है। रैना"