Thursday, June 4, 2015

दस्तूरे जमाना तो निभाना होगा,
हमें छोड़ कर आप को जाना होगा।
लेकिन हमारी यादें सम्भाले रखना,
दिल में मोहब्बत के उजाले रखना। 
हमारी गुजारिश आप बाकमाल रहे,
आप जहां रहे हमेशा खुशहाल रहे।
हरपल मन आप का ख़ुशी से झूमे,
सफलता हरदम आप के पांव चूमे।
अपने साथ यादों का खजाना ले जा,
तोहफा- ए-प्यार का नजराना ले जा। 
आप ख़ुशी के साथ यहां से विदा होना,
इल्तजा जोशी के दिल से न जुदा होना। जोशी"


No comments:

Post a Comment