Tuesday, June 2, 2015

सूफी गीत
हम से खफा  हो किस कारण आ सामने बैठ के बात तो कर,
पलकें बिछायें बैठे हैं अब तू हम से मुलाक़ात तो कर।
आ समाने बैठ के बात तो कर -------------------------
तरस रहे हैं नैना बरस रहे पर तुझको मेरा ख्याल नही,
साथ मेरे तू रहता सजन पर फिर भी पूछा हाल नही,
मिलन की हसरत हुई है जवां शुभ दिन ईद की रात तो कर।
आ समाने बैठ के बात तो कर -------------------------
तेरे दीद की हसरत हरपल पर तुझको मोहलत नही मिलती,
मैंने ढूंढ लिये शो रूम बहुत पर नाम की दौलत नही मिलती,
कट जाये बन्धन जन्मों के तू नाम मेरे ऐसी सौगात तो कर।
आ समाने बैठ के बात तो कर ---------------------रैना"

No comments:

Post a Comment