मेरी माँ भवन,
वैष्णो रानी का भवन है प्यारा प्यारा,
यहां भक्तों को मिलता सहारा सहारा,
मेरी माँ के भवन की क्या तारीफ करे,
यहां बरपा है अजब नजारा नजारा।
वैष्णो रानी का भवन -------------
बीच गुफा में डेरा लगाया है,
बजरंगी पहरेदार बैठाया है,
जो दर सच्चे मन आया है,
उसने मन चाहा फल पाया है ,
माँ वैष्णो रानी दौड़ी चली आती,
रैना"भक्तों ने जब भी पुकारा पुकारा।
वैष्णो रानी का भवन ----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ
वैष्णो रानी का भवन है प्यारा प्यारा,
यहां भक्तों को मिलता सहारा सहारा,
मेरी माँ के भवन की क्या तारीफ करे,
यहां बरपा है अजब नजारा नजारा।
वैष्णो रानी का भवन -------------
बीच गुफा में डेरा लगाया है,
बजरंगी पहरेदार बैठाया है,
जो दर सच्चे मन आया है,
उसने मन चाहा फल पाया है ,
माँ वैष्णो रानी दौड़ी चली आती,
रैना"भक्तों ने जब भी पुकारा पुकारा।
वैष्णो रानी का भवन ----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment