Friday, June 5, 2015

पर्यावरण दिवस पे खास

धरती माँ की शान हैं पौधें,
सब जीवों की जान हैं पौधें।
अपना सब न्यौछावर करते,
अति कृपालू दयावान है पौधें।
लगाते कम हैं काटते ज्यादा,
इसलिये तो परेशान हैं पौधें।
साथ रहे दुःख सुख के साथी,
सच मानो भगवान हैं पौधें।
पर्यावरण को स्वच्छ रखते,
रैना"निःसंदेह महान हैं पौधें। रैना"

No comments:

Post a Comment