इक नया ही फ़ल्सफ़ा लिख दे,
मेरे हक में फैसला लिख दे।
हम इबादत ही करे अब तो,
मेरे हिस्से में दुआ लिख दे।
मौत से दो हाथ करेंगे हम,
सुन तबीबो तू दवा लिख दे।
हम नही उफ़ भी करे तौबा,
मेरे हिस्से में क़ज़ा लिख दे।
पेश मुज़रिम है अदालत में,
तू मुंसिफ कोई सजा लिख दे।
मौत से पहले मरे "रैना"
बावफा को बेवफ़ा लिख दे। रैना"
No comments:
Post a Comment