Thursday, September 3, 2015

 वैष्णो रानी माँ,शेरोवाली माँ,तेरे दम से चलता जहाँ,
मांगे भक्त तेरा दीदार दे,प्यार की नदिया कर दो रवां।
बच्चें तेरे विनती करते माँ,और भला हम जाये कहां।
वैष्णो रानी माँ -----------------------------
ये जग की रीत,माँ बच्चों की प्रीत,कोई न मिटा पायेगा,
माँ की शरण में आये जो जीवन की बगिया महकायेगा,
सच्चे मन से तुम देखो जहां,माँ अम्बे रानी बैठी वहां।
वैष्णो रानी माँ --------------------------------
सुप्रभात जी --------------------------जय जय माँ



No comments:

Post a Comment