Monday, September 21, 2015

दोस्तों काफी दिनों बाद आप के लिए खास पेशकश

दिल में कुछ दर्द रहने दे तो अच्छा,
आंखों से पानी बहने दे तो अच्छा।
वरना घुटन महसूस होगी दिलबर,
दिल की बात कहने दे तो अच्छा।
तपने के बाद ही निखरता सोना,
आषाढ़ की गर्मी सहने दे तो अच्छा।
आखिर कब तक यूं झांकते रहेंगे,
बीच की दीवार ढहने दे तो अच्छा।
वैसे वो जमाने के काबिल नही,
रैना"को जहर पीने दे तो अच्छा। रैना"

No comments:

Post a Comment