Monday, September 7, 2015


दोस्तों ये गीत खास आप के लिए फुर्सत मिले तो पढ़ना जरूर
                 गीत
वर्ना फैसला लिख देंगे हम तेरी तकदीर का,
भूल के भी मत करना तू जिक्र कश्मीर का।
भूल के भी मत करना तू -----------------
चारो दिशाओं में अपनी छाप छोड़ता है,
भारतीयों की रगों में कश्मीर दौड़ता है,
कश्मीर तो अभिन्न अंग भारत के शरीर का।
भूल के भी मत करना तू -----------------
सबकुछ सामने हमने कुछ न छुपाया है,
कश्मीर भारत का ताज सरमाया है,
इक इक लफ्ज कहता लिखी तहरीर का।
भूल के भी मत करना तू -----------------
भोले शिव शम्भू का कश्मीर घर है,
पीर पैगम्बरों का भी यहीं पे दर है,
दुश्मन बना है तू कुदरत की जगीर का।
भूल के भी मत करना तू -----------------
छोड़ दे चलानी अब निर्दोषों पे गोलियां,
कश्मीर में मत खेल खून की होलियां,
लगेगा श्राप किसी ओलिया फ़क़ीर का।
भूल के भी मत करना तू -----------रैना"-

No comments:

Post a Comment