Saturday, September 5, 2015

मेरी बदकिस्मती देखिये????
सबकुछ मेरे पास फिर भी कुछ नही है। रैना"


नेता हमारा है ये दावा न कीजिये,
माल पीने वाले चार छः ही होते। हैं रैना"

सिर झुकाने की अपनी फ़ितरत न हुई,
वैसे कामयाब होना मुश्किल नही है। रैना"

लोग हमारे बारे गलत धारणा बना लेते है,
क्योकि हम ईंट का जवाब पत्थर से देते है। रैना"

आज किसी को न खोम्चा चाहिये,
चम्मचे को सिर्फ चम्मचा चाहिये। रैना"

सो जाओ सपनों में खो जाओ,
ऐसा कोई सपना देखो,
जिसे पूरा कर जिंदगी हसीन हो जाये। रैना"







No comments:

Post a Comment