Thursday, September 10, 2015


मुझे बेजार मत करना फ़क़त तेरा सहारा है,
बिना तेरे मिरे हमदम नही अपना गुजारा है।
अभी तो सांस लेना भी हुआ मुश्किल परेशानी,
धुँआ उठता चिरागों से नही रोशन दवारा है।
चमन तेरा सजा हरदम करे तारीफ हर कोई,
जवां मौसम हवा महकी हसीं दिलकश नजारा है।
नही मिलता मुहब्बत में सिला अब तो वफ़ा का भी,
पलक झपके करे धोखा बना जो यार प्यारा है।
नसीबों ने दिया सबकुछ कमी फिर भी बनी रहती,
यही सोचा करे रैना"नही चमका सितारा है। रैना"

No comments:

Post a Comment