श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो,
अरे मुरली वाले,जल्दी से आ जा,
दुनिया धर्म से हटती जा रही है,
पैसे के दीवाने,खुद से अनजाने,
आस्था मन में घटती जा रही है।
अरे मुरली वाले --------------------------
मन्दिरों में जाते दान भी हैं करते,
पर सबसे पहले अपना नाम है धरते,
उजले कपड़ों वाले,मन के हैं काले,
पैसे की खुमारी सब पे चढ़ती जा रही है। रैना"
अरे मुरली वाले,जल्दी से आ जा,
दुनिया धर्म से हटती जा रही है,
पैसे के दीवाने,खुद से अनजाने,
आस्था मन में घटती जा रही है।
अरे मुरली वाले --------------------------
मन्दिरों में जाते दान भी हैं करते,
पर सबसे पहले अपना नाम है धरते,
उजले कपड़ों वाले,मन के हैं काले,
पैसे की खुमारी सब पे चढ़ती जा रही है। रैना"
No comments:
Post a Comment