Wednesday, September 2, 2015

यूं आंखों में नमी नमी सी है,
दिल में बर्फ जमी जमी सी है।
सब कुछ पा लिया है लेकिन,
फिर भी कुछ कमी कमी सी है।
आये थे हंसने खातिर लेकिन,
यहां फ़क़त गमी गमी सी है।
मतलब मोह माया यही सब,
दुनिया इसमें रमी रमी सी है।
आखिरी वक्त अब चले आओ,
सांस रैना"की थमी थमी सी है। रैना"

No comments:

Post a Comment