Tuesday, September 1, 2015

मैं तेरे काबिल नही हो सकता,
तू मुझे हासिल नही हो सकता।
मेरा भटकना निश्चित है इतना,
तू मेरा साहिल नही हो सकता।
मुझे भी प्रमोशन मिलता लेकिन,
मैं कभी जाहिल नही हो सकता।
तू मुझे लाख गम दे दे फिर भी,
मैं तेरा कातिल नही हो सकता।
मैं ने मुझे कहीं का नही छोड़ा,
मैं कहीं शामिल नही हो सकता।
इसी हाल में जीना पड़ेगा रैना"
तू कभी कामिल नही हो सकता। रैना"
कामिल =होशियार

No comments:

Post a Comment