Tuesday, September 1, 2015

माँ तेरे बिना तो गुजारा नही,
डूबते का और कोई सहारा नही,
इक बार माँ तेरी झलक दिखा दो,
मेरी आंखों ने देखा नजारा नही।
मेरी माँ ----मेरी माँ ---------
माँ बैठी गुफा में प्यारी लागे है,
सारे जग से अलग न्यारी लागे है,
माँ कृपा ये तुम्हारी लागे है,
जो महकी हुई ये क्यारी लागे है,
माँ वैष्णो तुझ सा कोई प्यारा नही।
मेरी माँ ------मेरी माँ ------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment