Saturday, April 11, 2015

इसमें तो किसी को भी भरम नही,
मां की महिमा ईश्वर से कम नहीं,
जिसके सिर पर माँ का आंचल,
उसके करीब तो आता गम नही।
माँ की महिमा ------------ 
बच्चे के लिये हर सितम उठाती है,
हर दुःख सह कर भी मुस्कराती है,
माँ का किरदार बहुत ही मुश्किल,
भूखी कभी तो गीले पे सो जाती है। 
खुश रहती आँख होती नम नही। 
माँ की महिमा ---------------
चमन ए जिंदगी करती आबाद माँ,
मांगे दुआ हरपल करे फरियाद माँ,
बच्चें गुस्ताखी करते माँ को भूलते,
फिर भी बच्चों को करती याद माँ।
कुर्बान बच्चों पे करती शरम नही। 
माँ की महिमा --------
" मां" की महिमा ईश्वर से कम नहीं।।‪#‎Shraddha‬

No comments:

Post a Comment