मेरी आप बीती कहानी मेरी जुबानी का अगला भाग
महाकवि घमासान ने फिर मेरा हौसला बढ़ाया,
पास बैठा कर बड़े प्रेम से समझाया।
हम महाकवि बोला हम तुम्हे बहुत बड़ा कवि बनायेगे,
कवि ही नही बनायेगे साथ में मोटी कमाई भी करवायेगे।
मैं मन में सोचने लगा कवि और कमाई,
इन दोनों साथ कभी नही होता भाई।
फिर मैंने सोचा ये महाकवि है कुछ चक्कर चलाता ही होगा,
अपने साथ लगने वाले कवियों की कमाई करवाता ही होगा।
मुझ से मुखातिव हो कर महाकवि बोला?/
तुम्हे बस इतना करके दिखाना है,
एक उच्चकोटि का कवि सम्मेलन करवाना है।
इस कवि सम्मेलन में हम दस कवियों को बुलायेंगे,
उनके हाथ में पांच पांच थमायेगे वो मेरे चेले है मान जायेगे।
हमने आप से कुछ नही लेना,
हम आप के गुरू है इक पगड़ी और 11 हजार दे देना।
ध्यान करो इस कवि सम्मेलन में आप मात्र 61 हजार लगायेगे,
इस के बदले कई लाख कमायेगे।
लाख की बात सुन मेरी लार टपकने लगी,
आँखे चमकने लगी।
मैं सोचने लगा ऐसे ही मैं साल में चार पांच कवि सम्मेलन करवाऊगा,
मजे में पांच सात लाख रूपये कमाऊगा।
लोग कहते है कवि भूखे मरते है,
कुछ ही वर्षों मैं तो करोड़ पति बन जाऊगा।
ऐसा करके कवि को निखटू कहने वालो के मुँहू पर ताला लगाउँगा।
शेष भाग आगे पढ़ते रहे मेरी आप बीती कहानी ----रैना"
महाकवि घमासान ने फिर मेरा हौसला बढ़ाया,
पास बैठा कर बड़े प्रेम से समझाया।
हम महाकवि बोला हम तुम्हे बहुत बड़ा कवि बनायेगे,
कवि ही नही बनायेगे साथ में मोटी कमाई भी करवायेगे।
मैं मन में सोचने लगा कवि और कमाई,
इन दोनों साथ कभी नही होता भाई।
फिर मैंने सोचा ये महाकवि है कुछ चक्कर चलाता ही होगा,
अपने साथ लगने वाले कवियों की कमाई करवाता ही होगा।
मुझ से मुखातिव हो कर महाकवि बोला?/
तुम्हे बस इतना करके दिखाना है,
एक उच्चकोटि का कवि सम्मेलन करवाना है।
इस कवि सम्मेलन में हम दस कवियों को बुलायेंगे,
उनके हाथ में पांच पांच थमायेगे वो मेरे चेले है मान जायेगे।
हमने आप से कुछ नही लेना,
हम आप के गुरू है इक पगड़ी और 11 हजार दे देना।
ध्यान करो इस कवि सम्मेलन में आप मात्र 61 हजार लगायेगे,
इस के बदले कई लाख कमायेगे।
लाख की बात सुन मेरी लार टपकने लगी,
आँखे चमकने लगी।
मैं सोचने लगा ऐसे ही मैं साल में चार पांच कवि सम्मेलन करवाऊगा,
मजे में पांच सात लाख रूपये कमाऊगा।
लोग कहते है कवि भूखे मरते है,
कुछ ही वर्षों मैं तो करोड़ पति बन जाऊगा।
ऐसा करके कवि को निखटू कहने वालो के मुँहू पर ताला लगाउँगा।
शेष भाग आगे पढ़ते रहे मेरी आप बीती कहानी ----रैना"
No comments:
Post a Comment