Friday, April 24, 2015

तेरे खत जला के हवा  कर दुगा,
मैं दिल से तुझको जुदा कर दुगा,
तेरे बिन जीना हो जाये मुश्किल,
वक्त से पहले हस्ती फना कर दुगा। रैना"


कभी कभार मुलाकात कर लिया करो,
साथ रहते हो कोई बात कर लिया करो,
इधर उधर तो अक्सर बरसते रहते हो,
मेरे घर ख़ुशी की बरसात कर लिया करो।रैना"

No comments:

Post a Comment