Sunday, April 12, 2015

tera hnsta

तेरा हंसता चेहरा रोने नही देता,
बस गया आँखों में ही सोने नही देता,
मैं जुदा तुझसे कभी का हो गया होता,
दूर तेरा चेहरा होने नही देता। रैना"


जिनके लिये हम रात भर रोते है,
हमने सुना वो चैन से सोते है।
बदले जमाने की अदा ही ऐसी,

बेदर्द दोस्त आम ही होते हैं। । रैना" 

No comments:

Post a Comment