Friday, April 17, 2015

रात भर रोने की सजा मत देना,
जान ले लेना पर दगा मत देना। 
 मौत होती है मंजिल आखिरी,
तू मुझे जीने की दुआ मत देना। 
बुझ चुके इश्क के दहके शॉलें, 
ठंडी राख को अब हवा मत देना।
दर्द दिल का अब सहना मुश्किल,
मेरे मौला मुझको कजा मत देना। 
रैना" की गुजरे इबादत में बाकी,
तेरी मर्जी उसको मजा मत देना।रैना" 
09416076914 

No comments:

Post a Comment