Thursday, April 16, 2015

दिल की गली से गुजर कर तू जाती,
तेरी हर अदा मेरी रूह को छू जाती। रैना"

 तू मेरी आरजू  हो जा,
तमन्ना जुस्तजू हो जा,
फूल सी ये जिंदगी मेरी,
तू फूल की खुशबू हो जा। रैना"

करेले से कड़वे अकड़े बहुत हैं,
हुस्न वालोँ के नख़रे बहुत है,

No comments:

Post a Comment