Tuesday, April 21, 2015

जिंदगी भर चैन मजा लिया जाये,
गर इश्क हकीकी ही किया जाये।
इश्क मुहब्बत का झूठा शौर मचा,
आशिक को इनाम गम दिया जाये।
हुस्न की गली में बैठा दीवाना पूछे,
जख्मे इश्क को कैसे सिया जाये।
सूली पे चढ़ा आशिक फरियाद करे,
नाम मेरे महबूब का न लिया जाये।  
मीरा कहती जहर अमृत हो जाता,
रैना"गर नाम का जाम पिया जाये। रैना"
09416076914 

No comments:

Post a Comment